चंपानाला पुल समीप बनेगा भव्य तोरणद्वार
बुधवार को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन के साथ शहर के पश्चिमी क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर निरीक्षण किया
बुधवार को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन के साथ शहर के पश्चिमी क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान चंपानाला पुल समीप भव्य तोरणद्वार बनाने, एलइडी स्क्रीन लगाने और तिरंगा लाइट लगाने का दिशा-निर्देश दिया.
डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि शहर में बाहर से प्रवेश करने से पहले शहर का परिचय जानने के लिए तोरणद्वार, एलइडी स्क्रीन व रात्रि में राष्ट्रीय तिरंगा पर आधारित लाइट लगाना जरूरी है. फिर नाथनगर थाना समीप खाली स्थान, आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप सीटीएस मार्ग व भैरवा तालाब व मारवाड़ी कॉलेज हॉस्टल का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने नाथनगर थाना समीप मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाने, आयुर्वेद महाविद्यालय के सामने 400 फीट सड़क बनाने का निर्देश दिया. फिर उन्होंने मारवाड़ी हॉस्टल से पानी निकासी की समस्या के समाधान के लिए ह्यूम पाइप के जरिए एसटीपी तक पहुंचाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर योजना शाखा प्रभारी मो रेहान अहमद, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल आदि उपस्थित थे.76409 केवाइसी के आवेदन पेंडिंग
भागलपुर. बुधवार को कृषि विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की पर्यावरण एवं अनुश्रवण की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी ने की. बैठक में जिले में ई-केवाइसी 3706, एनपीसीएल 6781,100 प्रतिशत भौतिक सत्यापन का कार्य 76409 लंबित पाया गया. संबंधित बीएओ को निर्देश दिया गया कि लंबित पंचायत के कृषि समन्वयक से समन्वय स्थापित कर 30 जून तक शत-प्रतिशत कार्य पूरा करें.पार्किंग स्थल के बजाय सड़क पर वाहनों का पड़ाव को रोके अतिक्रमण दस्ता, तो हटेगा जाम
वरीय संवाददाता, भागलपुरस्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर पार्किंग स्थल की बजाय तिलकामांझी चौक के समीप वाहनों का पड़ाव करने की शिकायत की है. जबकि राज्य पथ परिवहन निगम तिलकामांझी के बस डिपो परिसर स्थित निर्मित ऑटो स्टैंड में वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था की गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के तिलकामांझी बस डिपो परिसर में स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत ऑटो स्टैंड का निर्माण किया गया है, ताकि तिलकामांझी में जहां-तहां ऑटो, ई-रिक्शा इत्यादि के पड़ाव से जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. स्टैंड के संचालन एवं संधारण कार्य के लिए संवेदक एजेंसी नीरज कुमार द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि बस डिपो परिसर में अवस्थित ऑटो स्टैंड में वाहनों का पड़ाव नहीं होता है.निगम का अतिक्रमण दस्ता काम करे, तो मिलेगी जाम से मुक्तिइसके इतर वाहनों का पड़ाव तिलकामांझी चौक के नजदीक किया जा रहा है. इससे चौक पर जाम की समस्या का निदान नहीं हो रहा है. ऐसे में अवगत कराया गया कि संवेदक द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), भागलपुर से इस संबंध में वार्ता भी की है. उप पुलिस अधीक्षक-यातायात, भागलपुर का सुझाव है कि इस समस्या के निदान के लिए नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता तथा उनके साथ संयुक्त रूप से इस कार्य में प्रयत्न किया जाये तो इसका निदान हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है