Bhagalpur News: सोनवर्षा में आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा
सोनवर्षा में आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 6:41 PM
प्रतिनिधि, बिहपुर
रुद्र सेना संगठन बिहपुर द्वारा गुरुवार को भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली जायेगी. संगठन के अध्यक्ष बिट्टू चौधरी ने बताया कि कन्या प्लस टू हाईस्कूल के मैदान से रामनवमी के मौके पर 18 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा सोनवर्षा के 14 नम्बर सड़क होते हुए मड़वा बाबा ब्रजलेश्वरधाम मंदिर होकर मड़वा, जमालपुर बिहपुर, मिल्की, बभनगामा, गौरीपुर, लत्तीपुर होते हुए पुन: बड़ी भगवती स्थान सोनवर्षा मैदान में समाप्त होगी. संगठन के द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शोभायात्रा में पहुंच कर इसे सफल बनावें.