भागलपुर में जूनियर डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन के पास आते ही यहां तैनात डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव डॉक्टर इमरजेंसी के साथ साथ कोरोना वार्ड में भी ड्यूटी कर रहे थे. वहीं दो दिन पहले अस्पताल अधीक्षक से मिलने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 10:48 PM

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन के पास आते ही यहां तैनात डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव डॉक्टर इमरजेंसी के साथ साथ कोरोना वार्ड में भी ड्यूटी कर रहे थे. वहीं दो दिन पहले अस्पताल अधीक्षक से मिलने विभाग के लगभग दो दर्जन डॉक्टर इनके कार्यालय में आये थे.

खबर आते ही अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर होम क्वारंटाइन हो गये हैं. गुरुवार को सभी की जांच की जायेगी. वहीं बुधवार शाम को जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक के आवास पर जाकर विरोध दर्ज कराया. इन लोगों को आरोप है कि लापरवाही की वजह से यह हालात पैदा हुआ है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को दो डॉक्टर का सैंपल लिया गया था. इनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं दूसरे डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आने की बात कहीं जा रही है.

Next Article

Exit mobile version