राजस्थान के धान मंडी में झगड़ा छुड़ाने गये भ्रमरपुर के मजदूर की पीट पीट कर हत्या
राजस्थान के धान मंडी में झगड़ा छुड़ाने गये भ्रमरपुर के मजदूर की पीट पीट कर हत्या
प्रतिनिधि, नारायणपुर
राजस्थान के बीकानेर अनूपगढ़ के नयी धान मंडी में झगड़ा छुड़ाने गये भ्रमरपुर के मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक मजदूर भागलपुर जिला के भवानीपुर थाना के भ्रमरपुर के जट्टू शाह का पुत्र संजीव कुमार (27) है. संजीव राजस्थान के अनूपगढ़ धान मंडी में मारपीट में बचाव करने के गया था. झगड़ा करने वाले ने संजीव कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. संजीव की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. भतीजा सचिन कुमार ने अनूपगढ़ जिला अंतर्गत धानमंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. सचिन ने बताया कि आरोपित मधेपुरा के नीतीश कुमार का पुत्र मनोहर यादव और मानिक के दो पुत्रों में रविवार की रात धान मंडी में लड़ाई हो रही थी. विवाद बढ़ने पर संजीव कुमार लड़ाई को शांत करने व बीच बचाव के लिए गया. सभी ने मिलकर संजीव कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट होता देख संजीव का रिश्तेदार सचिन, ललित, सुजीत वहां पहुंचे, जिसमें वह लोग भी चोटिल हो गये. संजीव को ज्यादा चोट लगी थी. गंभीर अवस्था में संजीव को बीकानेर हेल्थ सेंटर में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना में शामिल मानिक, धर्मेंद्र कुमार, सुजीत कुमार को धानमंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन व्यक्ति नाबालिग होने से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. संजीव कुमार की शादी पांच वर्ष पूर्व खगड़िया जिला टीकापट्टी के पद्दू शाह की पुत्री रूपम कुमारी से हुआ था. मृतक संजीव के घर वालों ने बताया कि वह तीन माह पूर्व घर से यह कह कर निकला था कि बसंत पंचमी में रुपये कमा कर घर वापस आयेगा. वह मंडी में मजदूरी करता था. मौत की घटना से पत्नी रूपम देवी सहित घर के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. बुधवार की रात शव को भ्रमरपुर लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है