Bhagalpur news छात्रा से मनचले बाइक सवार युवक ने की मारपीट

सुलतानगंज शहर के एक लॉज में रह कर पढ़ाई करने वाली छात्रा से बाजार में एक बाइक सवार मनचले युवक ने मारपीट की

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:35 AM

सुलतानगंज शहर के एक लॉज में रह कर पढ़ाई करने वाली छात्रा से बाजार में एक बाइक सवार मनचले युवक ने मारपीट की है. घटना के बाद छात्रा थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को आपबीती सुनायी. छात्रा ने बताया कि बाजार में एक सहेली के साथ जा रही थी. इस क्रम में बाइक सवार युवक ने लहरिया कट कर मुझे बाइक से धक्का मार कर गिराने का प्रयास किया. छात्रा ने युवक की हरकत का विरोध किया. छात्रा के विरोध करते ही बाइक सवार युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ कर मारपीट करने लगा. मारपीट में छात्रा के चेहरे पर चोट का निशान है. बाजार में राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. छात्रा ने थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत की है. मौके पर गश्ती वाहन को भेजा.थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज निकाला जा रहा है. बाइक सवार युवक की पहचान की जा रही है. छात्रा को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है. छात्रा शाहकुंड प्रखंड के एक गांव की है, जो सुलतानगंज में लॉज में रह कर पढ़ाई कर रही है. इधर एक ईट भट्ठा पर एक लड़का से मिलने आयी लड़की पकड़ी गयी. उसे थाना लाया गया. थाना पुलिस ने बताया कि लड़की लोदीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. लड़की के अभिभावक को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

15 स्कूल में अपार आइडी बनाने का काम नहीं हुआ शुरू

सुलतानगंज अपार आइडी जनरेट नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश विभाग की ओर से जारी की गयी है. बावजूद कई स्कूलों में अबतक काम शुरू नहीं हो सका है. बीआरसी के बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड के 217 स्कूल में 15 स्कूलों में अबतक अपार आइडी जनरेट करने का काम शुरू नहीं किया गया है. जबकि 38418 बच्चों में सोमवार तक 16 हजार 902 का ही आइडी जनरेट किया जा सका है. बीआरसी के डेटा इंट्री ऑपरेटर विशाल कुमार ने बताया कि कुछ विद्यालय ऐसे हैं जो बंद और कुछ मर्ज हैं. इसकी सूची विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया ने कि नामांकन के अनुसार शत-प्रतिशत आइडी जनरेट करने वाले स्कूल को सम्मानित करने की योजना है. वहीं काम नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version