Loading election data...

झौवाकोठी में किराना दुकान के पास से एक मस्कट और दो जिंदा कारतूस बरामद

बरारी थाना क्षेत्र के झौवाकोठी मोहल्ले में एक किराना दुकान से पुलिस ने एक मस्कट और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 6:47 PM

बरारी थाना क्षेत्र के झौवाकोठी मोहल्ले में एक किराना दुकान से पुलिस ने एक मस्कट और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने किराना दुकान के संचालक झौवाकोठी निवासी पप्पू झा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झौवाकोठी स्थित एक किराना दुकान में संचालक द्वारा अवैध हथियार रखा गया है. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में और पुलिस उपाधीक्षक नगर 1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. किराना दुकान पर छापेमारी के क्रम में पुलिस ने दुकान के पास ही छिपा कर रखे गये एक मस्कट और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. पप्पू झा का क्राइम कनेक्शन पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है. बरारी थाना पुलिस व अन्य थानों की पुलिस द्वारा छापेमारी भी की गयी है. जानकारी देते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न थाना, एसएसबी टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, अवैध हथियार एवं शराब के विरुद्ध विभिन्न जगहों, चौक चौराहों एवं गली मोहल्ले में संयुक्त छापेमारी की जा रही है. इसे जारी रखा जायेगा. छापेमारी अभियान में बरारी थाना अध्यक्ष अभय शंकर, सूरज भूषण, श्वेता कुमारी, केशव चंद्र, अविनाश रावत, सुनील कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह एसएसबी टीम समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version