बौंसी रेलवे लाइन पुल टू पर 122 करोड़ से बनेगा नया फ्लाइओवर ब्रिज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बौंसी रेलवे पुल संख्या दो के समीप भागलपुर नगर निगम अंतर्गत प्रस्तावित आरओबी निर्माण कार्य की आधारशिला रखी

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:06 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बौंसी रेलवे पुल संख्या दो के समीप भागलपुर नगर निगम अंतर्गत प्रस्तावित आरओबी निर्माण कार्य की आधारशिला रखी और निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को साइट मैप के माध्यम से प्रस्तावित आरओबी निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इसमें भागलपुर जिला अंतर्गत भागलपुर-गौराडीह मार्ग पर 122 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर-बौंसी रेलवे लाइन, पुल संख्या-2 पर पहुंच पथ सहित आरओबी का निर्माण कार्य किया जाना है. स्थल निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरआबी के निर्माण कार्य को शुरू कराकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण करायें. इसके बन जाने से वाहनों का परिचालन सुचारू हो जायेगा तथा समय की भी बचत होगी. इससे पहले नगर आयुक्त डॉ प्रीति, बिहार पुल निर्माण निगम, पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया, ताकि सीएम नीतीश कुमार को कोई कमी नहीं दिख जाये. मुख्यमंत्री के निकलते ही बच्चों में बैलून व फूल लेने को लेकर हुआ विवाद यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकलते ही सभी प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गायब हो गये. यहां की पुलिसिंग ध्वस्त हो गयी. कार्यक्रम स्थल पर सजाये गये फूल व बैलून लेने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version