ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर जिले में एक नया निबंधन कार्यालय खोलने की कवायद शुरू हो गयी है. इससे जमीन की रजिस्ट्री सुलभ हो जायेगा. विभागीय स्तर से कहा गया है कि औसत दस्तावेज प्रति निबंधन कार्यालय संख्या के आधार पर बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में कम निबंधन कार्यालय है. वर्तमान में पूरे बिहार में महज 137 निबंधन कार्यालय ही है. इसलिए विभागीय स्तर से बिहार के 25 जिलों में कुल 32 निबंधन कार्यालय खोलने की योजना है. भागलपुर में तीन निबंधन कार्यालय पूर्व से ही है, इसलिए यहां पर दोनों निबंधन कार्यालयों के क्षेत्र में बदलाव करते हुए एक नया निबंधन कार्यालय खोलने की योजना है. निबंधन महानिरीक्षक ने राज्य के सभी समाहर्ता सह जिला निबंधक को पत्र लिख कर निबंधन कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा है कि प्रस्तावित निबंधन कार्यालय सभी निर्धारित मापदंडों को पूरा करें, लेकिन यह कुछ मापदंडों के आधार पर जनसुविधा हेतु आवश्यक प्रतीत होता है. भागलपुर में पूर्व से है तीन निबंधन कार्यालय एक जिला मुख्यालय में है, तो बिहपुर प्रखंड मुख्यालय और कहलगांव अनुमंडल मुख्यालय में भी निबंधन कार्यालय है. बिहपुर निबंधन कार्यालय का क्षेत्र नवगछिया अनुमंडल का पूरा भू-भाग है. जबकि कहलगांव निबंधन कार्यालय का क्षेत्र कहलगांव अनुमंडल का पूरा भू भाग है. निबंधन कार्यालय खोलने को लेकर निबंधन महानिरीक्षक ने समाहर्ता सह जिला निबंधन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है