bhagalpur news. चलती ट्रेन में लूट का विरोध कर रही युवती को ट्रेन से फेंका, इलाज के दौरान मौत

कामाख्या मंदिर से पूजा कर गया-कामाख्या एक्सप्रेस से लौट रही एक युवती से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया

By ATUL KUMAR | April 23, 2025 1:54 AM

भागलपुर कामाख्या मंदिर से पूजा कर गया-कामाख्या एक्सप्रेस से लौट रही एक युवती से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया. घटना मंगलवार तड़के सुबह की बतायी जा रही है. खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित मोजाहिदपुर वार्ड नंबर 5 के रहने वाले सुनील पंडित अपने पूरे परिवार के साथ कामाख्या से पूजा कर लौट रहे थे. सबौर स्टेशन के आसपास कुछ बदमाश उनकी स्लीपर बोगी में घुस गये. इस दौरान बदमाशों ने काजल कुमारी (24) का पर्स झपट लिया और गेट की तरफ भागे. काजल कुमारी बदमाशों के पीछे दौड़ी. पर गेट पर पहुंचने पर बदमाशों ने काजल कुमारी को ट्रेन से धक्का देकर ट्रैक पर फेंक दिया और भाग गये. यह देख परिवार के लोगों ने तुरंत वैक्यूम किया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंची काजल की बहन जया ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल युवती को उठा कर पुलिस जीप से स्थानीय अस्पताल ले जाने के बजाय उसे उल्टा ट्रेन पर बैठा लिया. उसे ट्रेन से ही लेकर भागलपुर स्टेशन लेकर आ गये. इस बीच ट्रेन कई जगहों पर कुछ देर तक रुकी भी. भागलपुर स्टेशन पहुंचने पर पुलिस ने उनकी घायल बहन को ट्रेन से उतार कर छोड़ दिया. इसके बाद उन लोगों ने भागलपुर स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस, स्टेशन मैनेजर व स्टेशन प्रबंधन के पदाधिकारियों से स्टेशन के प्लेटफॉर्म वाली गेट को खोलने की गुहार भी लगायी, ताकि टेंपो प्लेटफॉर्म पर आ सके. पर करीब एक घंटे तक पुलिस और स्टेशन प्रबंधन तमाशबीन बनी रही. किसी तरह वे लोग अपनी बहन को लेकर खुद से मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी बहन की मौत हो गयी. इधर बरारी पुलिस ने मामले में सुनील पंडित का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है