28,000 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्म, बना है 4,588

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने ग्रामीण स्तर पर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड को लेकर मंगलवार को बैठक की. बताया गया कि 31 जुलाई तक 28,000 कार्ड बनाने का लक्ष्य है. 23 जुलाई तक लक्ष्य के विरुद्ध 4,588 कार्ड ही बना है. 360 वीएलइ द्वारा कार्ड बनाया जाना था. लेकिन अनेक वीएलइ ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:47 PM

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने ग्रामीण स्तर पर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड को लेकर मंगलवार को बैठक की. बताया गया कि 31 जुलाई तक 28,000 कार्ड बनाने का लक्ष्य है. 23 जुलाई तक लक्ष्य के विरुद्ध 4,588 कार्ड ही बना है. 360 वीएलइ द्वारा कार्ड बनाया जाना था. लेकिन अनेक वीएलइ ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया. साथ ही 12:00 बजे दिन के बाद ही कार्य प्रारंभ किया गया. प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के विक्रेता की दुकान पर वीएलइ लैपटॉप लेकर आ रहे हैं, पीडीएस डीलर को ही लोगों को एकत्रित करना है. इसमें आशा और एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रत्येक बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनना है. इससे उन्हें प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सहायता मिल सकेगी. डीएम ने ग्राहक सेवा केंद्र पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को छापा मारने के निर्देश दिये. बताया गया कि सीसी अपना काम कर रहे हैं, लेकिन डीलर के पास लैपटॉप लेकर नहीं जा रहे हैं. यह भी बताया गया कि कई डीलर के द्वारा भी अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि वैसे डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाये. उन्होंने सभी बीडीओ व एमओ को अपने प्रखंड के छह-छह सीएसपी केंद्र पर छापा मारने के निर्देश दिये. साथ ही सीएसपी के जिला समन्वयक के विरुद्ध भी कार्य न करनेवाले सीएसपी पर कार्रवाई नहीं करने के लिए नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में डीडीसी, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version