9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार का इनामी मधेपुरा जिला के रतवारा से गिरफ्तार किया

50 हजार का इनामी शबनम यादव गैंग के कुख्यात आरोपित को पुलिस ने मधेपुरा जिला के रतवारा से गिरफ्तार किया

50 हजार का इनामी शबनम यादव गैंग के कुख्यात आरोपित को पुलिस ने मधेपुरा जिला के रतवारा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर थाना के नारायणपुर का मुकेश कुमार यादव है. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध हत्या, लूट, जानलेवा हमला सहित कई मामले दर्ज है. मुकेश की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. वह दियारा में किसानों से रंगदारी की मांग कर फसल लूटता था.

मधेपुर जिला बजराहा में सुमन कुमार के पुत्र विवेक कुमार की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हत्या की प्राथमिकी दादा सुरेश मेहता के बयान पर दर्ज की गयी थी. मुकेश कुमार यादव को नामजद आरोपित बनाया गया था. अपराधियों ने घटना को अंजाम छह दिसंबर 2018 को दिया था. इस मामले में मुकेश यादव फरार चल रहा था. बिहपुर थाना भ्रमरपुर के कल्याण कुमार ने मुकेश यादव से सहित अन्य पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. फसल काटने के नाम पर दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. नवगछिया थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज है. बिहपुर, भवानीपुर, नदी थाना में जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश यादव रतवारा में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा है. एसटीएफ टीम, नदी थाना, नवगछिया थाना की पुलिस ने छापेमारी कर मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. मुकेश यादव पर पुलिस मुख्यालय से गिरफ्तार करने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें