कहलगांव में आज से लिया जायेगा सैंपल

भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के मिले संदिग्ध को अब सैंपल देने के लिए भागलपुर नहीं आना होगा. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यहां के जितने भी लोगों का सैंपल लेने की जरूरत होगी. सभी का शारद पाठशाला में बने होम क्वारंटाइन सेंटर में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2020 2:39 AM

भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के मिले संदिग्ध को अब सैंपल देने के लिए भागलपुर नहीं आना होगा. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यहां के जितने भी लोगों का सैंपल लेने की जरूरत होगी. सभी का शारद पाठशाला में बने होम क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया. यहां लैब टेक्निशियन ऐसे लोगों को सैंपल लेंगे. यहां सैंपल लेने के लिए पूर्व से ही दो लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

ऐसे में यह काम प्रशिक्षित वरीय यक्षमा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक नंद लाल मंडल और विक्रम कुमार करेंगे. सोमवार से यहां हर हाल में सैंपल लेने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर रोजाना इसका आंकड़ा भेजने का कार्य करेंगे.

वहीं नवगछिया अनुमंडल के लोगों के लिए भी यहीं सैंपलिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिससे यहां के संदिग्ध को परेशानी नहीं हो इनका समय पर जांच हो जाये. वहीं स्पष्ट निर्देश में कहा गया है कि इस कार्य के बाद जो मेडिकल कचरा निकलने वाला है उसका निष्पादन भी बेहतर तरीके से हो. यह ख्याल रखा जाये कि इससे किसी को संक्रमण नहीं हो पाये.

Next Article

Exit mobile version