आज कोटा से बरौनी के लिए चलेगी ट्रेन
कोटा से बरौनी के लिए रविवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी. कोटा से सुबह 10.30 बजे ट्रेन रवाना होगी
भागलपुर : कोटा से बरौनी के लिए रविवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी. कोटा से सुबह 10.30 बजे ट्रेन रवाना होगी. इस स्पेशल ट्रेन में भागलपुर व बांका समेत आठ जिलों के छात्र होंगे. सभी जिलों के लिए अलग-अलग कोच का निर्धारण किया गया. वहीं, ट्रेन के रवाना होने से पहले छात्रों को कोटा स्टेशन पर रिपोर्टिंग करनी होगी. रिपोर्टिंग टाइम भी अलग-अगल रखा गया है. कोटा से बरौनी आने वाली इस स्पेशल ट्रेन के कोच नंबर एक में बांका के छात्र होंगे. जबकि कोच नंबर दो से सात में बेगूसराय के स्टूडेंट्स होंगे.
इन्हें सुबह के आठ बजे कोटा स्टेशन पर रिपोर्टिंग करनी होगी. कोच नंबर आठ से 12 में भागलपुर, 13 से 14 में जमुई और 15 से 17 में खगड़िया जिले के छात्र होंगे. सुबह में नौ बजे तक छात्रों को स्टेशन पहुंचना होगा. वहीं, कोच नंबर 18 से 19 लखीसराय, 20 से 21 मुंगेर और 22 नंबर कोच में शेखपुरा जिले के छात्र रहेंगे और उन्हें सुबह 10 बजे तक कोटा स्टेशन पर हर हाल में रिपोर्टिंग करनी होगी.इन बातों का रखना होगा ख्याल-सफर के दौरान हर छात्र को अपना आइडी कार्ड पास में रखना होगा. इन बातों का रखना होगा ख्याल-सफर के दौरान हर छात्र को अपना आइडी कार्ड पास में रखना होगा.
-स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स को सफर करने की अनुमति सरकार की तरफ से मिल गयी है.
-स्पेशल ट्रेन से सफर वही छात्र करेंगे, जिनके मोबाइल पर कोटा डीएम की तरफ से एक मैसेज भेजा जायेगा.
-दूसरे के मोबाइल से फॉरवर्ड किए गए मैसेज को अवैध घोषित किया जायेगा.
-फॉरवर्ड मैसेज सही नहीं माना जायेगा.
-स्टेशन पर पहले पहुंचने के आधार पर ही ट्रेन में सीट मिलेगी.
-सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान होगा.