भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एक वर्तमान व एक पूर्व अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कुछ अधिकारी व कर्मी खुद होम क्वारेंटिन में चले गये हैं. कुछ कर्मचारियों के संदिग्ध होने की बात सामने आ रही हैं. दूसरी तरफ कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि विवि के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गये है. उनका उपचार शुरू हो गया है. विवि प्रशासनिक भवन व लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी को सैनिटाइज कराया जायेगा.
कुलपति ने डीएसडब्ल्यू व प्रोक्टर को दिशा-निर्देश दिया है कि संबंधित विभाग से बात कर उक्त स्थानों पर सैनिटाइज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये. वि बताया जा रहा है कि दो कॉलेज के प्राचार्य भी अधिकारी से मिले थे. अन्य ऐसे कर्मचारी की सूची बनायी जा रही है जो संपर्क में आये होंगे. दूसरी तरफ डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह ने कहा कि सोमवार को विवि प्रशासनिक भवन के अंदरूनी हिस्से का सैनिटाइज कराया जायेगा.
विवि प्रशासनिक भवन के बाहरी हिस्सा व प्रोफेसर लालबाग कॉलोनी को भी सैनिटाइज किया जायेगा. प्रोक्टर डॉ राम सेवक सिंह ने कहा कि सदर एसडीओ से मामले में बात हुई है. सोमवार को एसडीओ ने विवि आने का भरोसा दिलाया है.