= किराये के घर के अंदर आग कैसे लगी नहीं चल रहा पता, पति है फरार
प्रतिनिधि, नवगछिया
नवगछिया एससी-एसटी थाना की महिला सिपाही अनुराधा कुमारी उर्फ अन्नु अपने रूम में बुरी तरह झुलस गई. महिला सिपाही रंगरा थाना के भवानीपुर में बैंक आफ इंडिया के पास किराए पर रूम लेकर अपने पति के साथ रह रही थी. महिला सिपाही के रूम से धुआं व चीख सुनकर पड़ोसी ने उसे बाहर निकाला. जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला सिपाही को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचायी. झुलसी हुई महिला सिपाही को देखने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा, एसडीपीओ ओम प्रकाश पहुंचे. महिला सिपाही कुछ बोल नहीं पा रही है. वह कैसे जली यह भी स्पष्ट नहीं है. जबकि, पति फरार बताया जा रहा है.बरियारपुर की रहने वाली है सिपाही अन्नु
सिपाही अन्नु की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. महिला सिपाही अनुराधा उर्फ अन्नु मुंगेर जिला के बरियारपुर की रहने वाली है. वह वर्ष 2018 में बहाल हुई थी. वर्ष 2021 में बिहपुर के सन्नी कुमार के साथ प्रेम विवाह हुआ. एक बेटी भी है. वह भवानीपुर में पति के साथ रहती थी. पति से बराबर झगड़ा होता था. एसपी ने बताया कि पीड़िता अभी कुछ नहीं बता पा रही है. महिला सिपाही के बयान के बाद ही प्राथमिकी दर्ज होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है