स्त्री कभी अबला नहीं होती, दुर्गा व काली बन करती हैं दुष्टों का संहार

परब्रह्म परमेश्वर जब स्त्री रूप में अवतरित होते हैं तो संसार को यह संदेश देते हैं कि स्त्री कभी अबला या कमजोर नहीं होती.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:00 PM

परब्रह्म परमेश्वर जब स्त्री रूप में अवतरित होते हैं तो संसार को यह संदेश देते हैं कि स्त्री कभी अबला या कमजोर नहीं होती. जब स्त्री दुर्गा या काली बन जाती है, तो वह अविलंब दुष्टों का संहार कर देती हैं. उक्त बातें अंगधात्री नवरात्र महापर्व के तीसरे दिन देवी चर्चा के दौरान जगधात्री शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित अशोक ठाकुर ने प्रवचन करते हुए कही. युवा आचार्य गोपाल भारती गौड़ ने कहा कि माता अंगधात्री के धरती पर अवतीर्ण होने की कथा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देती है. स्त्रियों का किसी भी प्रकार से अपमान करने वाला दुष्टों की श्रेणी में आता है. हर प्रकार से स्त्री सम्मान के योग्य है. देवी चर्चा के पूर्व सैकड़ों भक्तों ने माता अंगधात्री दर्शन पूजन किया. इस मौके पर कुमार केशव, काजू कुमार, रतन संथालिया, विजय सर्राफ, राजेन्द्र वर्मा, इन्द्रजीत कुमार, ई शंभूनाथ शाह, श्वेत मुरारका, आकाश कुमार, निर्मला देवी आदि उपस्थित थे.

गोशाला में नंदीश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन जलाधिवास पूजन

श्रीगोशाला के पश्चिम में अवस्थित नंदीश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को पूजा-अर्चना की गयी. वृंदावन से पधारे पंडित अंजनी शर्मा, आशीष जी एवं बनारस से पधारे पंडित प्रमोद पांडे, गुरु धाम से पधारे पंडित राम आदि की देखरेख में वैदिक विधि-विधान से पूजन हुआ. महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सभी ने गायों की सेवा की. मंत्री सुनील जैन ने बताया कि मंगल स्वस्ति वाचन एवं वेदी पूजन प्रात 10 बजे जलाधिवास एवं अन्नाधिवास पूजन हुआ. उपाध्यक्ष सत्यनारायण पोद्दार ने बताया कि दो फरवरी को वेदी पूजन के साथ अन्य अनुष्ठान होगा. संध्या चार बजे रथयात्रा, आरती व संध्याधिवास होगा. मंत्री रोहित बाजोरिया, मुख्य यजमान श्याम सुंदर खेतान आदि का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version