22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: दो वर्ष पूर्व विवाद में दबंगों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

डॉक्टर ने सूक्ष्म ऑपरेशन से रीढ़ से निकाली थी छह इंच की बरछी का टुकड़ा

= डॉक्टर ने सूक्ष्म ऑपरेशन से रीढ़ से निकाली थी छह इंच की बरछी का टुकड़ा

प्रतिनिधि, बिहपुर

थाना क्षेत्र के अमरपुर पुबारी बहियार में दो वर्ष पूर्व नींबू तोड़ने को लेकर विवाद में दबंगों द्वारा अमरपुर निवासी किसान राजीव उर्फ बुचो सनगही के पुत्र 27 वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार सनगही को बरछी, सरिया, लोहे के रॉड से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया था. लंबे समय तक इलाज के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे पुरुषोत्तम की मौत उसके घर पर हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजन व घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में मातम पसर गया है. उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त 2022 को मारपीट के बाद पुरुषोत्तम कुमार को घसीटते व मारते-पीटते उसे अपने घर लेकर चले गये थे. उसके पूरे शरीर पर कई जगह जख्म व चोट था. ग्रामीणों ने घायल पुरुषोत्तम को मरणासन्न हालत में ग्लोकल हॉस्पिटल भागलपुर में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर ने रीढ़ से छह इंच का बड़ा बरछी का नोक (टुकड़ा) सूक्ष्म ऑपरेशन के बाद निकाला था.

दो माह इलाज के बाद पटना रेफर किया गया था

करीब दो माह तक भागलपुर में इलाजरत रहा. पैसे के अभाव में पिता ने उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना रेफर किया गया. करीब 10 से 12 लाख रुपये खर्च के बाद जान तो बच गई थी लेकिन ग्लोकल के डॉक्टर ने स्पष्ट रूप से पुरुषोत्तम के माता-पिता को बताया था कि बरछी का टुकड़ा रीढ़ के अंदर फंस जाने के कारण पुरुषोत्तम के रीढ़ का पैनल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. यह कभी खुद से उठकर खड़ा नहीं हो सकेगा. शुक्रवार को अचानक पुरुषोत्तम ने दम तोड़ दिया. पीड़ित के पिता ने आधा दर्जन लोगों को नामजद किया था. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले की फाइल देखकर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें