Bhagalpur News: कहलगांव में शराब पार्टी के दौरान युवक की गला दबा कर हत्या

गंगलदय का युवक दोस्तों संग पार्टी मनाने गया था धनगरशाही गांव

By SANJIV KUMAR | March 14, 2025 12:36 AM

– गेहूं की खेत में मिला मृतक युवक का शव

– गंगलदय का युवक दोस्तों संग पार्टी मनाने गया था धनगरशाही गांव

प्रतिनिधि, कहलगांव

कहलगांव थाना क्षेत्र के गंगलदय गांव में बुधवार की देर रात एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान नया टोला गंगलदय निवासी जालो मंडल के पुत्र 32 वर्षीय सौरभ मंडल के रूप में हुई है. जानकारी मिली है कि सौरभ मंडल अपने दोस्तों के साथ धनगरशाही में पार्टी मनाने गया था. जहां शराब पीने के बाद दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान गुस्से में आकर दोस्त ने गमछे से उसका गला दबा दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक को पास के गेहूं के खेत में फेंक दिया और फरार हो गये. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद पंचायत के मुखिया बृजेश पासवान को सूचना दी गयी. मुखिया ने तुरंत कहलगांव पुलिस को इसकी खबर दी.

डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने की घटना की जांच

सूचना मिलते ही थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद एसडीपीओ कल्याण आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है. थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. मृतक के सिर पर चोट ओर गले में दाग का निशान है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. परिजन के आवेदन पर नीतीश कुमार मंडल को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डॉग स्क्वायड तथा एफएसएल की टीम जांच की है.

मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था सौरभ मंडल

सौरभ मंडल मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता था. उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अपनी पत्नी बिंदु देवी तथा दो बेटी रूबी कुमारी तथा छांगुड़ी कुमारी को पीछे छोड़ गया है. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है