Bhagalpur news सजौर में युवक से मारपीट कर बाइक व पैसे की लूट, दो बदमाश धराये

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र के गोबरांय गांव के समीप 14 जनवरी की रात अमरपुर थाना क्षेत्र बनहरा गांव के मो बेचन से मारपीट कर बाइक व पैसे की लूट की घटना का सजौर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:17 AM
an image

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र के गोबरांय गांव के समीप 14 जनवरी की रात अमरपुर थाना क्षेत्र बनहरा गांव के मो बेचन से मारपीट कर बाइक व पैसे की लूट की घटना का सजौर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. डीएसपी चंद्र भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अमरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गांव के युवक मो बेचन जुआखर गांव ससुराल आये थे. 14 जनवरी की रात 11.30 बजे बेचन बाइक से पत्नी की दवा लाने घर जा रहे थे. गोबरांय गांव के समीप दो बदमाशों ने बाइक रोक बेचन से बाइक और 1700 रुपये की लूट लिये. इस घटना के क्रम में दौना गांव का विजय यादव पहुंचा और लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. मो बेचन और विजय यादव ने सजौर थाना में गोबरांय गांव के दो बदमाशों पर केस दर्ज कराया .बदमाश बेचन की बाइक लेकर फरार हो गये.

24 घंटे में लूटपाट कांड के दोनों बदमाश गिरफ्तारडीएसपी के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन को ले टीम का गठन किया गया. सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गोबरांय गांव के बदमाश कुंदन दास विकास दास को गिरफ्तार कर लूटी गयी बाइक को बरामद कर लिया. छापेमारी टीम में सजौर थाना के पुलिस निरीक्षक रामदयाल कुमार, रामायण सहनी, शंकर यादव सहित जवान शामिल थे.

शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी से परेशानी

सुलतानगंज के शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. सूत्रों के अनुसार बताया गया कि सीएफएमएस वर्जन दो अपडेट होने के कारण वेतन मिलने में विलंब हो रहा है. प्रक्रिया चल रही है. जल्द वेतन दिया जायेगा.

राशि व्यय रिपोर्ट की मांग

सुलतानगंज के बीआरसी,सीआरसी ग्रांट व ईको क्लब गतिविधियों हेतु राशि का व्यय गूगल शीट में प्रविष्टि का निर्देश दिया गया है.बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि इसके लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version