19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news कूड़ेदान में मिले आधार कार्ड, जांच करने पहुंचे डाक विभाग के अधिकारी

पीरपैंती बाखरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नौ में कूड़ेदान के पास रविवार को लावारिस अवस्था में करीब 15 आधार कार्ड मिले.

पीरपैंती बाखरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नौ में कूड़ेदान के पास रविवार को लावारिस अवस्था में करीब 15 आधार कार्ड मिले. गांव के बच्चे आधार कार्ड से खेल रहे थे. कुछ महिलाओं ने यह देखा, तो बाखरपुर पूर्वी पंचायत के सरपंच राजेश गुप्ता को इसकी जानकारी दी. सरपंच ने जब 15 बाखरपुर( पु) व (प)पंचायत के लोगों का वर्ष 2017 में निर्मित आधार कार्ड डाकघर के लिफाफे में देखा, तो इसकी जानकारी विभाग को दी. सरपंच की सूचना पर डाक विभाग ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए सोमवार को विभाग के वरीय डाक अधीक्षक अरुण कुमार गांधी, जन संपर्क निरीक्षक जुनैद अख्तर व पोस्टल ओवरसियर अभिषेक कुमार बाखरपुर पहुंचे. अधिकारियों ने बाखरपुर के पोस्टमास्टर नवीन कुमार से पहले लावारिस अवस्था में फेंके गये आधार कार्ड के बारे में पूछताछ की. सरपंच महोदय से भी डाक विभाग की टीम ने जानकारी ली व संज्ञान लेने के लिए आभार जताया. सरपंच ने बताया कि भवन के अभाव में फिलहाल उक्त चार पंचायतों के लिए क्रियाशील पोस्ट ऑफिस बाखरपुर(प)पंचायत के पुरानी दुर्गा मंदिर के पास एक जर्जर सामुदायिक भवन में चल रहा है. इसे पंचायत सरकार भवन से संचालित होना चाहिए.उक्त भवन अभी अतिक्रमित है अतः लुंज पुंज की स्थिति बनी हुई है. डाक अधीक्षक ने पोस्टल ओवरसियर को पोस्ट ऑफिस में होने वाले कार्यों को सूचना पट्ट पर अंकित कर सार्वजनिक करने व सभी व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने का निर्देश दिया व सरपंच को कर्मियों के रिक्त पदों पर पदस्थापना करने का आश्वासन दिया.

आरटीपीएस में छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से परेशानी

सुलतानगंज प्रखंड परिसर के आरटीपीएस काउंटर में बैटरी व इंवर्टर की सुविधा नहीं रहने से प्रमाण पत्र लेने वालों को लाइन नहीं रहने पर परेशानी बढ़ जाती है. आरटीपीएस कार्यालय में काफी संख्या में ऑनलाइन फार्म लंबित पड़े हैं. काउंटर पर प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदकों की भीड़ देखी गयी. आरटीपीएस कर्मी बिजली नहीं होने का बात कह या फिर सर्वर समस्या बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. काउंटर के समीप मिले कुछ छात्रों ने कहा कि ऐसी स्थिति बनी रही, तो फार्म भरने से छात्र वंचित हो सकते हैं. सोमवार को कार्यालय के काउंटर पर कई छात्र प्रमाण पत्र देने की गुहार लगा रहे थे. कार्यालय कर्मी बता रहे थे कि बिजली नहीं है और बैट्री इनवर्टर की समस्या है. सीओ रवि कुमार ने बताया कि बिजली नियमित रूप से रहती है. अबतक लिखित या मौखिक जानकारी आरटीपीएस कर्मी पे इनवर्टर या बैट्री खराब रहने का नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें