Loading election data...

सुलतानगंज में 5943 बच्चे का नहीं बना आधार कार्ड

सुलतानगंज में 44017 बच्चे सरकारी स्कूल में नामांकित हैं. ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का आधार अब तक 5943 अपलोड नहीं किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:06 PM

सुलतानगंज में 44017 बच्चे सरकारी स्कूल में नामांकित हैं. ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का आधार अब तक 5943 अपलोड नहीं किया गया है. बीआरसी कर्मी विशाल कुमार ने बताया कि पांच हजार से अधिक बच्चों का आधार कार्ड अपलोड नही किया गया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि बच्चों का दो स्थानों पर नामांकन लिया गया है. दो स्थान पर बच्चों के नामांकन पर रोक को लेकर आधार कार्ड अपलोड करने का कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया गया है.

स्कूल प्रधान को अविलंब अपार आईडी बनाने का निर्देश

आधार कार्ड नहीं बनाने वाले स्कूल प्रधान को निर्देशित किया गया है कि अविलंब आधार कार्ड को अपलोड कर अपार आईडी अभिभावक से सहमति लेकर अपलोड करना है. 38074 बच्चों का आधार कार्ड अब तक बना है. अपार आईडी बनाने का कार्य काफी सुस्त है. निजी विद्यालय में भी आधार कार्ड बनाने का कार्य काफी सुस्त गति से चल रहा है. 3655 बच्चे 25 निजी विद्यालय में नामांकित है. 2506 का आधार अपलोड है. आठ निजी विद्यालय अपार आईडी कार्ड बनाना शुरू कर दिया है. बाकी 17 निजी विद्यालय अभी तक अपार कार्ड बनाने का कार्य शुरू नहीं किया है. 237 अपार आईडी कार्ड पोर्टल पर दर्ज किया गया है. विभाग से निर्देशित किया गया है कि 30 नवंबर तक अपार कार्ड बनाना का काम पूरा करें. सरकारी विद्यालय में भी अपार कार्ड बनाने का काम काफी सुस्त गति से होने से सभी स्कूल प्रधान को बीइओ रेखा भारती ने निर्देशित किया गया है कि अविलंब अपार कार्ड सभी बच्चों का बना कर पोर्टल पर अपलोड करे. उदासीनता बरतने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

प्रस्तावित हवाई अड्डा की जमीन से सड़क की उंचाई देख किया स्थल निरीक्षण

सुलतानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण के लिये चिह्नित जमीन से सड़क की उंचाई एवं एनएच निर्माणाधीन पर जलजमाव नहीं हो, इसको लेकर सोमवार को निरीक्षण किया गया. मामले को लेकर सीओ रवि कुमार ने बताया कि एनएच के द्वारा अमीन की मांग की गयी थी. जानकारों की मानें तो टीम ने प्रस्तावित हवाई अड्डा स्थल से सड़क की उंचाई को अमीन से मापी कराकर देखी. सुलतानगंज के मसदी मौजा में फोरलेन के दक्षिणी भाग की जमीन की सड़क से उंचाई एवं अन्य बिंदू पर जानकारी ली. टीम ने अमीन से जमीन की विस्तार से जानकारी ली. सुलतानगंज के मसदी मौजा की जमीन पर प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण की प्रक्रिया अभी चल रही है. वहीं, पूर्व में केंद्रीय टीम ने अंचलकर्मी के मौजूदगी में निरीक्षण किया था. टीम के निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय के अमीन भी मौजूद थे. केंद्रीय टीम निरीक्षण के बाद राज्यस्तरीय टीम जमीन का निरीक्षण की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version