13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक प्रेक्षागृह की फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए की जांच की खानापूर्ति, अब भी काम अधूरा

अंग सांस्कृतिक भवन में आधुनिक प्रेक्षागृह बनाने के लिए बार-बार फंड जारी किया जा रहा है, लेकिन काम अभी भी अधूरा है.

अंग सांस्कृतिक भवन में आधुनिक प्रेक्षागृह बनाने के लिए बार-बार फंड जारी किया जा रहा है, लेकिन काम अभी भी अधूरा है. ऐसा कांट्रेक्टर की लापरवाही का नतीजा है. वहीं, आधुनिक प्रेक्षागृह की फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए जांच की खानापूर्ति कर दी गयी है और काम पूरा होने का बोर्ड लगा दिया गया. बार-बार बरती जा रही है लापरवाही डेढ़ साल पहले 1.76 करोड़ की लागत से अंग सांस्कृतिक भवन में आधुनिक प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण किया गया, लेकिन मुख्य काम लाइट बूथ व साउंड बूथ को छोड़ दिया गया. सभी उपकरण ग्रीन रूम में लगा दिये गये. रंगकर्मियों ने जब इसकी जांच की, तो पाया कि भूल हुई है. इसके बाद रंगकर्मियों का शिष्टमंडल तत्कालीन कमिश्नर दयानिधान पांडेय से मिला. उन्होंने इसे बहुत गंभीरता से लिया और विभाग को निर्देशित किया कि अविलंब लाइट बूथ व साउंड बूथ का निर्माण कराया जाये. इसका प्राक्कलन बनाकर पटना से इसकी स्वीकृति ली जाये. कई बार रिमाइंडर देने के बाद 36 लाख की स्वीकृति मिली. इसके बाद भी लाइट बूथ में डीमर को नहीं रखकर स्टेज पर ही छोड़ दिया गया. फिर जब रंगकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, तो संबंधित अधिकारी से बात की और लाइट बूथ में इसे तुरंत स्थापित करने की मांग की. ———— कई काम अधूरे -जेनरेटर खरीदे दो साल बीता, अब तक नहीं किया गया है कनेक्ट -बिजली कनेक्शन नहीं, केवल टेम्पररी कनेक्शन लिया गया, जबकि तीन फेज का कनेक्शन जरूरी है -सबमर्शिबल कराने के बाद नहीं बनाया गया चेंबर, खुले में है पाइप कनेक्शन, कनेक्शन में जोड़ा है ट्यूब -आधुनिक प्रेक्षागृह के गैलरी में छोड़ दी गयी है टूटी कुर्सी &&&&& काम पूरा हो गया है. इसका बोर्ड लगाया गया है. अभी हैंडओवर नहीं किया गया है. इससे पहले विभागीय इंस्पेक्शन होगा. इसमें जो भी कमी दिखेगी, उसे पूरा कर लिया जायेगा. जहां तक बिजली कनेक्शन का सवाल है, उसे संग्रहालय को लेना है. केबल डाल दिया गया है. विरेश आदित्य, डीजीएम, भवन निर्माण विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें