16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News आठ दिनों से शिक्षक विहीन है हिंदू रामानंदी अनाथालय प्रावि

आठ दिनों से स्कूल नहीं आ रहे हैं शिक्षक

हिंदू रामानंदी अनाथालय प्रावि नाथनगर पिछले आठ दिनों से शिक्षक विहीन है. छात्र-छात्राएं स्कूल नियमित आ रहे हैं. स्कूल संचालन की जिम्मेदारी रसोईया सह सफाईकर्मी की है, जबकि प्राथमिक विद्यालय सुजापुर नाथनगर के एक मात्र शिक्षक मनीष कुमार ही हिंदू अनाथालय प्रावि की देख-रेख कर रहे हैं. दूसरी ओर विभागीय अधिकारी पूरी तरह से बेखबर है. एक तरफ शिक्षा विभाग नियमित निरीक्षण, एप के माध्यम से अटेंडेंस और अमूलचूल बदलाव की बात कर रहा है, दूसरी ओर आठ दिनों से विद्यालय में शिक्षक का न होना, चिंतनीय है. मामले में नगर निगम की विद्यालय अवर निरीक्षक बबीता कुमारी से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया और न ही कॉल बैक किया.

क्या है मामला

हिंदू रामानंदी अनाथालय प्रावि नाथनगर का भवन जर्जर होने के कारण लगभग डेढ़ वर्ष से यह विद्यालय प्रावि सुजापुर के ऊपरी तल पर एक कमरे में संचालित हो रहा है. इस स्कूल में आठ दिन पहले तक शिक्षक अरविंद कुमार प्रतिनियुक्ति पर थे. सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने का राज्य स्तरीय आदेश जारी होने के बाद वे अपने मूल विद्यालय को लौट गये. इसके बाद पिछले आठ दिनों से यह विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया है विद्यालय में कुल 32 स्टूडेंट्स नामांकित हैं, जिसमें सात स्टूडेंट्स अनाथालय के हैं.

बुधवार को 24 स्टूडेंट आये थे स्कूल

बुधवार को विद्यालय में 24 स्टूडेंट्स आये थे. इनमें वर्ग दो के हिमांशु, वर्ग तीन की सोनाक्षी, आदित्य कुमार, नीरज कुमार, वर्ग चार की नेता, साक्षी, मो आजाद, मंजीत कुमार, विष्णु कुमार, वर्ग पांच के गुलशन कुमार, अंश कुमार, मो निसार, मो अंसार, जय कुमार, अनुषा व अन्य विद्यालय पहुंचे थे. बच्चों के स्कूल पहुंचने के बाद चेतना सत्र का रसोइया सह सफाईकर्मी गुड़िया देवी और अनिता देवी द्वारा कराया गया. फिर प्रावि सुजापुर के शिक्षक ने बच्चों की हाजिरी ली और इसके बाद छुट्टी होने तक अधिकांश समय गुड़िया देवी और अनिता देवी ने ही बच्चों को वॉल पेंटिंग दिखा कर पढ़ाया.

सुजापुर प्रावि भी एक शिक्षक के भरोसे

प्रावि सुजापुर भी एक शिक्षक के ही भरोसे है. मनीष कुमार यहां के एक मात्र शिक्षक हैं और वे ही यहां के प्रभारी एचएम हैं. मनीष कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय में भी 71 स्टूडेंट्स हैं. यथासंभव वे हिंदू रामानंदी प्रावि की देख-रेख कर रहे हैं. हालांकि, इस बाबत उन्हें कोई विभागीय आदेश नहीं मिला है.

कहते हैं पदाधिकारी

प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डाॅ जमाल मुस्तफा ने बताया कि हिंदू रामानंदी प्रावि का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कारण विद्यालय को प्रावि सुजापुर में टैग किया गया है. प्रावि सुजापुर में शिक्षक हैं. जल्द ही हिंदू रामानंदी प्रावि में भी शिक्षक भेजे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें