श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से रविवार को लहरी टोला स्थित वृंदावन परिणय स्थल परिसर में आमसभा हुई. इसके बाद पदाधिकारियों का चयन किया गया. एक बार फिर पुरानी कमेटी को सर्वसम्मति से बहाल रखा गया. इसमें अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा, महासचिव जयनंदन आचार्य, कोषाध्यक्ष तरुण घोष को बनाया गया. संरक्षक की भूमिका में कमल जायसवाल होंगे.
इससे पहले आमसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू ने की, तो विषय प्रवेश महासचिव जयनंदन आचार्या ने किया. कोषाध्यक्ष तरुण घोष ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. मंच का संचालन संरक्षक आनंद मिश्रा ने किया. अध्यक्ष अभय कुमार घोष ने कहा कि कुछ वर्ष पहले ही विसर्जन घाट में अवैध रूप से अस्पताल द्वारा दीवार का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें महासमिति के अध्यक्ष की हैसियत से उसे रुकवाने का कार्य एवं जगह दिलाने का कार्य किया. समिति के विरुद्ध समिति की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान की बात कही गयी. काली पूजा महासमिति के अध्यक्ष बृजेश शाह, विषहरी पूजा केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, संरक्षक कमल जायसवाल, डॉ वीणा यादव, एवं भगवान यादव को चुनाव कराने की जिम्मेदारी मिली. फिर स्थानीय समिति के अध्यक्ष, सचिव, मेढ़पति ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. पिछले वर्ष क्या त्रुटि रही, क्या अच्छाइयां रही इस पर भी चर्चा की गयी. विभिन्न समस्याओं में प्रमुख समस्या बिजली के लटके तार, वृक्ष की टहनी की कटाई, विसर्जन मार्ग को दुरुस्त करने एवं बुडको द्वारा काटी गयी सड़क व गली की मरम्मती की मांग की गयी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है