नर्सिंग होम में हंगामा व रंगदारी मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
नर्सिंग होम में हंगामा व रंगदारी मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक स्थित केके नर्सिंग होम मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा हंगामा व रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में गिरफ्तार अभियुक्त शशि पोद्दार है. जिसे गुरुवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बता दें कि विगत 30 अगस्त को नर्सिंग होम में हुई घटना के चार दिन बाद जोगसर थाना में डॉ आशीष सिन्हा के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कराया गया था. जिसमें कथित पत्रकार नंदन कुमार झा, संजीत पोद्दार, मनीष पोद्दार और शशि पोद्दार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. विशेष अभियान में 14 गिरफ्तार, 80 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार 14 अभियुक्तों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मद्यनिषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में 4 लीटर देसी और एक बोतल (750 एमएल) विदेशी शराब की बरामदगी हुई. देसी शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया गया है. विभिन्न थानों की पुलिस ने वारंटों का निष्पादन करते हुए 23 जमानती, 56 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया है. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान में दो लाख 29 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगाने वाला गिरफ्तार फर्जी या दूसरी वाहनों का नंबर प्लेट लगा वाहन चलाने वाला एक व्यक्ति गुरुवार को तिलकामांझी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सप्ताह में तिलकामांझी पुलिस को क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बिना वाहन चलाये ही उसके वाहन का ऑनलाइन फाइन कटने का मैसेज आ रहा था. इसको लेकर तिलकामांझी पुलिस ने सभी पदाधिकारियों को उक्त वाहन का नंबर साझा किया था. जिसके बाद गुरुवार को हवाई अड्डा के समीप चलाये गये चेकिंग अभियान में पुलिस ने बाइकसवार को पकड़ लिया. जब वाहन के कागजात की जांच की गयी तो पाया कि उक्त बाइक पर किसी और वाहन का रजिस्ट्रेन नंबर प्लेट लगा हुआ था. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े व्यक्ति ने उसके द्वारा की जा रही फर्जीवाड़ा की बात स्वीकार की. मामले में तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान ने डीटीओ से बातचीत कर इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है