प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामदगी मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामदगी मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:49 PM

इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी 12 इलाके से विगत जनवरी माह में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामदगी मामले में पुलिस ने फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त उसी इलाके का रहने वाला मो हसन है. उक्त मामले में बरामदगी के दिन दीपक दास नामक तस्कर की गिरफ्तारी की गयी थी. दीपक दास के ही स्वीकारोक्ति बयान में मो हसन द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई दिये जाने की बात सामने आयी थी. इसके बाद मामले में पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया था. जिसके बाद से मो हसन फरार चल रहा था. सोमवार देर रात इशाकचक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हसन अपने घर आया हुआ है. पुलिस टीम ने उसके घर आधी रात छापेमारी की. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हरिासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो हसन इशाकचक थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी मो कुर्बान का भाई है. दोनों ही थाना के हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके विरुद्ध थाना में बमबाजी और रंगदारी आदि मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version