20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले के फरार आरोपित ने किया सरेंडर

हत्या मामले के फरार आरोपित ने किया सरेंडर

पीरपैंती थाना क्षेत्र के मलिकपुर स्थित मुरली पहाड़ी पर विगत 5 दिसंबर को मटन पार्टी के दौरान हुए विवाद में रंजीत कुमार मंडल (30) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में कांड के फरार अभियुक्त पप्पू मंडल ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर किये जाने के बाद आरोपित को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मटन-चावल पार्टी के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने ही रंजीत कुमार मंडल को बेरहमी से पीट कर पहाड़ी के पास अधमरे अवस्था में फेंक दिया था. अगले दिन शुक्रवार सुबह परिजन उसे लेकर अस्पताल जाने वाले थे कि तड़के सुबह ही रंजीत की मौत हो गयी थी. मामले में मृतक के छोटे भाई संजीत कुमार मंडल ने पप्पू मंडल सहित अखिलेश मंडल और सिकंदर मंडल को आरोपित बनाया था. दो ने किया सरेंडर सीजेएम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान एक मामले में जमानत खंडित होने के बाद कोर्ट ने दो आरोपित श्रवण कुमार यादव और पूजा कुमारी के विरुद्ध वारंट जारी किया था. उक्त मामले में दोनों आरोपितों ने कोर्ट के समक्ष मंगलवार को सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. चार आरोपितों की जमानत याचिका खारिज जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही बालू घाट पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर पथराव और मारपीट कर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था. उक्त मामले में पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर कई आरोपितों की गिरफ्तारी की थी. उक्त मामले में जेल में बंद चार अभियुक्तों की ओर से दाखिल की गयी जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की गयी. इसे सीजेएम कोर्ट ने खारेिज कर दिया. जिन आरोपितों की जमानत याचिका खारिज की गयी है उनमें पिंकू यादव, रवि कुमार, राम स्वरूप यादव और पप्पू यादव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें