9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुफेरी बहन को लेकर फरार, केस दर्ज

सुलतानगंज शहरी क्षेत्र का एक युवक अपनी फुफेरी बहन को लेकर फरार हो गया

सुलतानगंज शहरी क्षेत्र का एक युवक अपनी फुफेरी बहन को लेकर फरार हो गया. लड़की की मां व बहन सुलतानगंज थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. लड़की की मां ने बताया कि बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव की है. लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है. सुलतानगंज के एक निजी लॉज में रह कर पढ़ाई करती थी. सुलतानगंज थाना क्षेत्र में लड़की का ननिहाल है. ममेरा भाई व फुफेरी बहन होने से दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था.दो दिन पूर्व लड़की घर के बगल में शादी में शामिल होने गांव गयी थी. बरात आने पर देखने जैसे ही लड़की घर से बाहर निकली, पूर्व से घात लगाये भाई के बेटे ने शादी की नीयत से भगा ले गया. मेरी बेटी को भगाने में उसकी मां व उसका बहनोई ने साथ दिया है. सुबह उसके घर जाकर उसकी मां से पूछताछ की तो वह भड़क गयी. लड़के के तीन-चार दोस्तों को बुला कर धमकी देने लगी. मैं डरी सहमी सुलतानगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामला बाथ थाना क्षेत्र की है.बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. गोली मार जख्मी करने का नामजद गिरफ्तार

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घाट रोड में 12 नवंबर को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक विशाल कुमार (20) के पास से पुलिस ने एक कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि बालू घाट रोड के दिनेश यादव का पुत्र सोनू कुमार के गोली कांड मामले का नामजद आरोपित विशाल था. गुप्त सूचनापर सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के श्मशान घाट से आरोपित की गिरफ्तारी की गयी. फरार चल रहे बाकी आरोपितों की तलाश के लिए छापामारी जारी है. पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही बचे आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें