TMBU Bhagalpur: विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी ने विवि में किया आंदोलन, तीन छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
टीएमबीयू में परीक्षा देने के बाद अनुपस्थित किये जाने के विरोध में मंगलवार को एबीवीपी के छात्र नेताओं ने हंगामा किया.
टीएमबीयू में परीक्षा देने के बाद अनुपस्थित किये जाने के विरोध में मंगलवार को एबीवीपी के छात्र नेताओं ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे तीन छात्र नेता कुणाल पांडे, रोहित राज व हैप्पी आनंद को पुलिस हिरासत में लेकर थाना चली गयी. छात्र नेताओं द्वारा स्नातक सेमेस्टर वन के रिजल्ट में छात्रों को अनुपस्थित किये जाने, विवि में फैले अराजकता, छात्रों को अंकपत्र नहीं मिलना, एससी-एसटी वर्गों के छात्र व सभी वर्गों की छात्राओं का निशुल्क नामांकन सहित अन्य मांगाें को लेकर विवि में आंदोलन किया जा रहा था. साथ ही विवि प्रशासन पर कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाया. बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को एबीवीपी के प्रदर्शन को लेकर विवि प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह ने विवि थाना में लिखित शिकायत की थी.
परीक्षा विभाग को गेट तोड़ने का किया प्रयास
मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता एक दिन पहले सोमवार को भी विवि में प्रदर्शन किया था. इसके बाद मंगलवार को भी उन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. आंदोलित छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखाओं को बंद करा दिया और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. इसके बाद आंदोलित छात्रों ने परीक्षा विभाग को बंद कराने उसके गेट पर पहुंचे, लेकिन लोहे के गेट में ताला लगे रहने के कारण परीक्षा विभाग में प्रवेश नहीं कर पाये. इसके बाद छात्रों ने गेट को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं टूटा. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस अतिरिक्त पुलिसकर्मी के साथ पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आंदोलन कर रहे छात्र नहीं माने और बहस करने लगे. इसके बाद पुलिस तीन छात्र नेता को हिरासत में ले ली, इसका छात्र नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया, तो पुलिस तीनों का हाथ-पैर पकड़कर उठाकर ले गयी और जीप में बैठा ली. तीनों छात्र नेताओं को विवि थाना में हिरासत में रखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है