मदन अहिल्या महिला कॉलेज (एमएएम) नवगछिया में धरना पर बैठी छात्राओं व कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ने लगा है. इसका असर टीएमबीयू में भी दिखा. शनिवार को एबीवीपी के छात्र नेताओं व स्टूडेंट्स ने विवि के प्रशासनिक भवन में हंगामा किया और सभी कार्यालय को बंद करा दिया. विवि के अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर कर दिया. विवि प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और धरना पर बैठ गये. परिषद ने विवि में अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा भी की है. दरअसल, नवगछिया स्थित एमएएम कॉलेज में छात्राएं हॉस्टल शुरू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही थीं. इसी दौरान कॉलेज कर्मियों व धरना पर बैठी छात्राओं के बीच विवाद हो गया. इस बाबत कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी जिला इकाई ने विवि में आंदोलन किया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पांडे ने एमएएम कॉलेज के कर्मचारी पर छात्रा को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. छात्र नेता ने मामले को लेकर कुलपति से कॉलेज प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की. हालांकि, आंदोलित छात्रों से वार्ता करने के लिए प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार व डीन प्रो जगधर मंडल मौके पर पहुंचे, लेकिन आंदोलित छात्र मौके पर कुलपति को बुलाने के लिए अड़े थे. प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद व जिला संयोजक रोहित राज ने कहा है जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तबतक बंदी अनिश्चितकालीन रहेगी और विवि में कामकाज बाधित रहेगा. इस अवसर पर गौतम साहू, सूर्यप्रताप, अमन, प्रांजल, हर्ष, शिव सागर, अंकित आनंद, आनंद राज, आदि मौजूद थे. वहीं, नगर अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार हिंद ने भी एमएएम कॉलेज के मुद्दे की आलोचना की और दोषी को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है