Loading election data...

एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रों को बरगला रहे

विवि में गुरु पूर्णिमा के दिन 21 जुलाई को सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति प्रो जवाहर लाल के ऊपर किए गए जानलेवा हमला, हंगामे, तोड़फोड़ मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:45 PM

विवि में गुरु पूर्णिमा के दिन 21 जुलाई को सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति प्रो जवाहर लाल के ऊपर किए गए जानलेवा हमला, हंगामे, तोड़फोड़ मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. वहीं, मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी गलती और नाकामियों को छुपाने के लिए उल्टे विश्वविद्यालय प्रशासन पर ही अनर्गल आरोप लगाने पर टीएमबीयू ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराया है. विवि प्रशासन ने कहा कि एबीवीपी गलती छुपाने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रों को बरगला रहे है. टीएमबीयू के कुलपति के हवाले से पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की वे लोग कुलपति को मांग पत्र सौंपने गए थे, और बाहर बैठे हुए थे. जबकि यह बात सरासर गलत है. एबीवीपी कार्यकर्ता बिना किसी सूचना के जबरन सीनेट हॉल में घुस गये. हंगामा करने लगे. इस घटना से वहां मौजूद छात्र छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी है. वीसी प्रो. जवाहर लाल के ऊपर कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला भी करने का प्रयास किया. विवि प्रशासन ने कहा कि छात्र हित को लेकर चिंतित व गंभीर है. जर्जर छात्रावासों व पीजी विभागों के भवनों को वे खुद अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ घूम घूम कर देख चुके हैं. पीजी बॉयज हॉस्टल संख्या 4 और लालबाग स्थित गर्ल्स हॉस्टल की चहारदीवारी के टूटे होने की सूचना को भी संज्ञान में लेते हुए वे खुद निरीक्षण किये थे. दोनों छात्रावासों के बाउंड्री वॉल की मरम्मती की दिशा में काम चल रहा है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा की विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था नियम व परिनियम से चलता है.किसी के दवाब और प्रभाव में काम नहीं करते हैं. विवि सबका है. सबों को बढ़-चढ़ कर सहयोग करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version