Bihar News: भागलपुर में घर के बाहर लगे AC की पाइप को काट रहे चोर, इस इलाके में है आतंक…
बिहार के भागलपुर में चोर लोगों के घरों के बाहर से एसी की पाइप को लेकर भाग रहे हैं. चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं.
Bihar News: भागलपुर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. अब चोरों ने चोरी का ट्रेंड बदला है. इशाकचक थाना क्षेत्र में चोरों ने एक इलाके से करीब आधा दर्जन घरों में लगे एसी के कॉपर पाइप को चोरी कर लिया. भीखनपुर प्रेमनगर स्थित नयाटोला इलाके में चोरों का ये कारनामा सामने आया है. लोगों को आशंका है कि नशेड़ियों के द्वारा ये चोरी की जा रही है. कॉपर की पाइप चोरी करके वो इसे कबाड़ी के हाथों बेचते हैं और बदले में पैसे लेकर नशा करते हैं. वहीं पुलिस की भी प्रतिक्रिया इसपर आयी है.
आधा दर्जन घरों के बाहर से एसी के कॉपर तार को चुराया
इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर प्रेमनगर स्थित नयाटोला इलाके में करीब आधा दर्जन घरों में लगे एसी के कॉपर पाइप को चोर काटकर ले भागे हैं. चोरों का तांडव बढ़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोगों के घरो के बाहर लगे एसी के पाइप को चोर ले भागे हैं. लोगों के अनुसार, नशेड़ियों का इसमें हाथ हो सकता है. वो इस पाइप को कबाड़ी के पास जाकर बेचते होंगे.
पुलिस कर रही चोरों की पहचान की तैयारी
इधर लोगों ने इलाके में सरकारी सीसीटीवी कैमरे सहित उचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम को ज्ञापन देने की बात कही. इशाचक थाने की पुलिस के पास फिलहाल ऐसा कोई मामला नहीं पहुंचा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर शिकायत मिलती है तो इसपर कार्रवाई की जाएगी. चोरों की पहचान हो इसके लिए अलग से एक रजिस्टर तैयार हो रहा है. जिसके चोरों के नाम, फोटो और उनके पहचान आदि के विवरण का उल्लेख किया जायेगा.
अकबरनगर में थाने के बगल में चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
इधर, अकबरनगर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. विगत बुधवार को दारोगा के निजी आवास में चोरी की घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है. शनिवार देर रात थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर फिर से चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. गृहस्वामी अरविंद कुमार अकबरनगर ने बताया कि शनिवार के मध्य रात्रि में चोरों ने मेरे घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. घर से मोबाइल, नकदी सहित जरूरी कागजात गायब कर दिया. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रास्ते से जाने के क्रम में पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी फुटेज कैद हो गयी है, जिसके आधार पर अरविंद कुमार ने पास में ही कबाड़ी की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर चोरी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति के खिलाफ थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया.