विक्रमशिला एक्सप्रेस में 15 मिनट बंद रही एसी
विक्रमशिला एक्सप्रेस में 15 मिनट बंद रही एसी
– इंजन लगने के बाद चालू हुआ एसी – फोटो मनोज
भागलपुर : भागलपुर स्टेशन की प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक विक्रमशिला एक्सप्रेस की एसी प्लेटफार्म पर ट्रेन के खड़ी होने बाद करीब पंद्रह मिनट तक बंद रही. एसी बोगी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह ट्रेन भागलपुर से दिन के 12 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म से खुलती है. रविवार को प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को लगाने के बाद 11:35 बजे एसी बोगी का एसी बंद थी. ट्रेन में सवार यात्रियों के बताया कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लगने के कुछ देर बाद ही एसी बंद हो गयी. यार्ड से ट्रेन की पूरी बोगी को यार्ड पायलट इंजन प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर 11:10 बजे लाया. फिर यार्ड पायलट इंजन बाेगी को प्लेटफॉर्म पर लाने के बाद यार्ड चला गया. इंजन लगने के बाद एसी को चालू किया गया. तब जाकर एसी बोगी के यात्रियों को राहत मिली. नियमानुसार ट्रेन के प्लेटफार्म पर खड़ी होने के बाद एसी बंद नहीं होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है