नौलखा कोठी के सामने एंबुलेंस-टेंपो में टक्कर, दो घायल

नौलखा कोठी के सामने एंबुलेंस-टेंपो में टक्कर, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:59 PM

रविवार दोपहर करीब 12 बजे तिलकामांझी-घूरन पीर बाबा चौक रोड के बीच नौलखा कोठी (मेडिकल कॉलेज) के सामने एक सूमो एंबुलेंस और सवारी लेकर जा रही एक टेंपो आमने सामने टकरा गये. स्थानीय लोगों के अनुसार एंबुलेंस चालक बिना किसी मरीज को लिये ही साइरन बजाकर तेज रफ्तार से एंबुलेंस लेकर जा रहा था. ओवरटेक करने के दौरान एंबुलेंस चालक ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी. इसमें टेंपो पर सवार चालक सहित एक अन्य युवक घायल हो गया. घायल युवक मायागंज अस्पताल के ही किसी स्वास्थ्यकर्मी का बेटा है. घटना के बाद घायलों को पास के ही निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. इधर पुलिस ने क्षतिग्रस्त एंबुलेंस और टेंपो को जब्त कर लिया है. घायलों का इलाज करा लौटने के बाद मामले में केस दर्ज करने की कार्रवाई की बात कही गयी. बता दें कि भागलपुर पुलिस जिला में विगत एक माह में हुए सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. पिछले दिनों घोघा में ट्रक पर लगे गिट्टी के कार पर गिरने से 6 लोगों की मौत हुई थी. आपसी विवाद में पति-पत्नी का रॉड से फोड़ा सिर इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच रविवार दोपहर जम कर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. जहां एक पक्ष लाठी-डंडा और रॉड लेकर पहुंच गया. मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष की ओर से एक युवक ने रॉड से पहले पक्ष में शामिल मो जौसर और उसकी पत्नी के सिर पर रॉड से वार कर दिया. घटना के बाद दोनों ही इशाकचक थाना पहुंचे. जहां से उन्हें इंज्यूरी रसीद देकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बता उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर शाम तक दोनों का इलाज मायागंज अस्पताल में चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version