भागलपुर-मंदार हिल रेलखंड पर हादसा, धंसना गिरने से गले तक दबे रेलवे के दो इंजीनियर

इंजीनियरों के मिट्टी के धंसने के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद मजदूरों और अन्य रेल कर्मियों के सहयोग से एइएन ने दोनों अधिकारियों को भागलपुर रेलवे अस्पताल पहुंचाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2022 1:41 AM

भागलपुर-मंदार हिल रेलखंड पर गोनू धाम और पुरैनी स्टेशन के बीच शनिवार को अचानक धंसना गिर गया. इसमें रेलवे के दो अभियंता गले तक मिट्टी में धंस गये. इसके बाद मौके पर मौजूद कार्यरत कर्मचारियों ने आनन-फानन में उन्हें बाहर निकला, तो दोनों की जान बच पायी. इस हादसे में आइओडब्ल्यू (IOW) ललन कुमार के सीने की हड्डियां टूट गयी और एसएससी पीडब्ल्यूआइ (PWI) वन केके राय के हाथों में चोटें आयी है.

स्टोन स्लैब की जगह बाक्स स्लैब लगाने का काम चल रहा था

भागलपुर – मंदार हिल सेक्शन में ट्रेनों की गति बढ़ाने को लेकर गोनू धाम और पुरैनी के बीच स्टोन स्लैब की जगह बाक्स स्लैब लगाने का काम चल रहा था. इसके लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. यह कार्य एइएन (AEN) उज्ज्वल मिश्रा, आइओडब्ल्यू (IOW) ललन कुमार और पीडब्ल्यूआइ (PWI) के के राय की देख रेख में कराया जा रहा था. कार्य के निरीक्षण के दौरान आइओडब्ल्यू और पीडब्ल्यूआइ दोनों एक दूसरे को पकड़कर कार्य स्थल पर मौजूद थे. इस दौरान अचानक धंसना गिरने से दोनों मिट्टी में धंस गये.

Also Read: पटना साहिब गुरुद्वारे में ज्ञानी रणजीत सिंह ने जत्थेदार के रूप में की सेवा, सेवादारों ने खोला मोर्चा

मजदूरों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला

इंजीनियरों के मिट्टी के धंसने के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद मजदूरों और अन्य रेल कर्मियों के सहयोग से एइएन ने दोनों अधिकारियों को भागलपुर रेलवे अस्पताल पहुंचाया. जहां रेलवे अस्पताल के मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में आइसीओडब्ल्यू के सीने की हड्डियां टूट गयी हैं. इसके साथ ही हाथ में एक जगह फ्रैक्चर भी हुआ है. वहीं दूसरे इंजीनियर के के राय के पैर में चोट होने के साथ ही हाथ में भी खरोंच है. रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version