पुलिस के हाथ रह गयी हथकड़ी, नाबालिग लड़की से छेड़खानी का आरोपित इस तरह हुआ फरार…

भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी में बुधवार को एक युवक ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी कर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया था. मामले में पीड़िता के परिजनों ने युवक को पकड़ पहले उसकी धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. हबीबपुर थाना में बुधवार को छेड़खानी, दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट सहित पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया. गुरुवार को आरोपित को पुलिस पदाधिकारी और जवानों के अभिरक्षा में आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेशी के लिए भेजा. लेकिन आरोपित कचहरी परिसर स्थित पॉक्सो कोर्ट के पास से ही किसी तरह से हथकड़ी सरका कर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 6:21 AM

भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी में बुधवार को एक युवक ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी कर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया था. मामले में पीड़िता के परिजनों ने युवक को पकड़ पहले उसकी धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. हबीबपुर थाना में बुधवार को छेड़खानी, दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट सहित पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया. गुरुवार को आरोपित को पुलिस पदाधिकारी और जवानों के अभिरक्षा में आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेशी के लिए भेजा. लेकिन आरोपित कचहरी परिसर स्थित पॉक्सो कोर्ट के पास से ही किसी तरह से हथकड़ी सरका कर फरार हो गया.

हथकड़ी और रस्सी जवानों के हाथों में ही लटकती रह गयी

हथकड़ी और रस्सी जवानों के हाथों में ही लटकती रह गयी.इस बाबत आरोपित को लेकर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के बयान पर जोगसर थाना में अलग केस दर्ज किया गया. दूसरी ओर, मामले में सिटी एसपी ने भी हबीबपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है. वहीं, उन्होंने मामले में दोषी आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने और भागने वाले आरोपित की तलाश में छापेमारी टीम गठित करने की बात कही.

एसआइ शंकर कुमार कागजी प्रक्रिया पूरी करने में लगे थे

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब एक बजे की है. हबीबपुर थाना में 24 जून 2020 को दर्ज पॉक्सो एक्ट के आरोपित शाहजंगी गांव स्थित बदरेआलमपुर मोहल्ला के रहने वाले मो शौकत के बेटे मो गुलरेज को पुलिस को गिरफ्तार कर पेशी के लिए ला रही थी. मामले में पुलिस पदाधिकारी एसआइ शंकर कुमार कागजी प्रक्रिया पूरी करने में लगे थे. वहीं, हथकड़ी और रस्से से बंधे आरोपित गुलरेज को हबीबपुर थाना के होमगार्ड जवान गणेश दास और मंटू कुमार पकड़ कर कोर्ट की ओर जा रहे थे. वे लोग आरोपित को लेकर कोर्ट के पास पहुंचने ही वाले थे कि आरोपित ने अपना हाथ छुड़ा लिया और वहां से वह फरार हो गया. पुलिस पदाधिकारी और होमगार्ड जवानों ने कचहरी परिसर में फरार आरोपित की तलाश में काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इस बात की जानकारी पुलिस पदाधिकारी द्वारा हबीबपुर थानाध्यक्ष को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version