पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
अनुमंडल अस्पताल से पुलिस हिरासत से भागने वाले आरोपित को परवत्ता थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
नवगछिया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से पुलिस हिरासत से भागने वाले आरोपित को परवत्ता थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना के राघोपुर बिंदटोली निवासी नटवर कुमार है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च को शराब के नशा में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.पुलिस आरोपित का मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया था. अनुमंडल अस्पताल से ही नटवर कुमार फरार हो गया था. इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड अनुसंधान के क्रम में नटवर कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नटवर कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. नाथनगर थाना में जानलेवा हमला एवं षडयंत्र रचने का आरोप दर्ज है.
शराब के नशे में हंगामा कर रहा आरोपित गिरफ्तार
इस्माइलपुर पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे चंदन कुमार विश्वास को गिरफ्तार की है. आरोपी परवत्ता थाना के राघोपुर का रहने वाला है. बताया गया कि जाह्वी चौक के पास आरोपित शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. पुलिस ने आरोपित की मेडिकल जांच करायी, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.पति पर लगाया कई आरोप, केस दर्ज
मिर्जागांव की महिला किरण देवी ने पति सोनू तांती पर प्रताड़ित व मारपीट करने व गलत आरोप लगाते जान से मारने का प्रयास सहित पुत्र को अपने पास रख पुत्र को मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.पांच लाख दहेज की मांग, जानलेवा हमला का आरोप
कोलगामा की महिला अफसरी खातून ने पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने ससुराल वालों पर मारपीट कर पांच लाख दहेज मांग कर लाने का आरोप लगाते बताया कि नहीं लाने पर नशे की हालत में पति ने जानलेवा हमले किया. पति द्वारा नहीं रखने की धमकी दी है. पुलिस दर्ज मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है