23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशाकचक किशोरी हत्याकांड : फरार संदिग्ध आरोपित को लेकर कई सवाल

किशोरी हत्याकांड मामले में इशाकचक पुलिस पर उठ रहे सवाल

विगत 3 अप्रैल 2024 को एकचारी की रहने वाली 11 वर्षीय किशोरी की मृत्यु होमियोपैथी चिकित्सक आरएन पांडेय के घर पर हो गयी थी. मामले में 5 अप्रैल की तिथि में इशाकचक पुलिस ने मृतका के पिता नरेश मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया था. मामले में आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या का और शरीर पर एंटीमॉर्टम इंज्यूरी की बात का खुलासा हुआ था. मामले में पुलिस पिछले दिनों किसी फरार संदिग्ध की खोज कर रही थी. कांड की आरोपित चिकित्सक की पत्नी सुमन पांडेय के जेल जाने से पूर्व दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के लिए बनाये गये फॉर्मेट में आपराधिक सहकर्मी के तौर पर उक्त संदिग्ध के नाम का भी उल्लेख किया गया है. हालांकि मामले में पुलिस द्वारा तैयार की गयी अब तक की केस डायरी में संदिग्ध के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं है. इसको लेकर अब पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं. इधर परिजनों का भी आरोप है कि एक अकेली महिला आखिर उनकी बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या करने के बाद शव को टांग सकती है. पुलिस ने उक्त मामले में जांच जारी रखने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें