अकबरनगर.
थानाक्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन गांव में सोमवार को हुये मारपीट के मामले में आरोपित राजीव साह उर्फ ओम कुमार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. चिचरौन की गीता देवी, पति दीनानाथ साह को घर से घसीट कर सड़क पर महिला पुरुष सहित 10 लोगों ने लात घुसा से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जिसके बाद अकबरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के मुख्य आरोपित राजीव साह को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.अकबरनगर में पेयजलापूर्ति की अधिकारियों ने की जांच
अकबरनगर
.करीब 10 महीने से नगर पंचायत अकबरनगर की आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है. एनएचएआइ के अधिकारी, एसडीओ, जेई व नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अजीत कुमार के साथ बुधवार को अकबरनगर में पानी आपूर्ति की समस्या की जांच किया की. विभिन्न जगहों पर पानी की आपूर्ति बाधित है या मुख्य पाइप लाइन से घरों में पेयजलापूर्ति का कनेक्शन काट दिया गया है. सड़क चौड़ीकरण को लेकर 10 माह पूर्व ही हरियो स्थित जलमीनार का मुख्य पाइप उखाड़ दिया गया था. सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण होने पर कुछ जगहों में पाइप बिछा कर पेयजलापूर्ति शुरू कर दी गयी. शेष जगहों पर अभी तक पेयजल का आपूर्ति शुरू नहीं की गयी है. लोग निजी जल स्त्रोतों पर निर्भर हैं. नाला निर्माण को लेकर पाइप शिफ्टिंग का कार्य रुका है. पर्व त्योहार जैसे महीनों में पानी की आपूर्ति नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. विभाग के अधिकारियों ने जांच कर पानी आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है. पदाधिकारी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. सड़क किनारे नाला निर्माण जारी है. नाला निर्माण होने के बाद पाइप शिफ्टिंग कर पेयजलापूर्ति बहाल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है