सीमेंट चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित को भेजा जेल
जगदीशपुर भवानीपुर स्थित मां शक्ति पेट्रोल पंप पर लगे ट्रैक्टर से सीमेंट चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित डंडाबाजार निवासी अनिल यादव को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया
जगदीशपुर भवानीपुर स्थित मां शक्ति पेट्रोल पंप पर लगे ट्रैक्टर से सीमेंट चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित डंडाबाजार निवासी अनिल यादव को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है. इस दौरान पूछताछ में आरोपित ने चोरी में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी दी, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गयी है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताते चलें कि दो दिन पूर्व व्यवसायी सुजेश खन्ना का सीमेंट लोड ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. इसके बाद चोरों ने डंडाबाजार में ट्रैक्टर पर लोड दो सौ बोरी सीमेंट अनलोड कर ट्रैक्टर को वापस अंगारी मोड़ के समीप खड़ा कर दिया. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर में लगे जीपीएस से लोकेशन पता कर बरामद कर लिया. और इसके बाद मामले में संलिप्त एक आरोपित अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया, जिसके घर से सीमेंट भी बरामद किया गया था.
अतिक्रमण नहीं हटाया, तो कार्रवाई की सीओ ने दी चेतावनी
पीरपैंती बाराहाट बाजार में एनएच-133 के किनारे सड़क अतिक्रमण कर बनी दुकान के मालिकों को बुधवार को सीओ मनोहर कुमार ने लिखित आदेश देकर पांच दिनों में अतिक्रमण स्वयं से हटा देने का आदेश जारी किया है. अन्यथा अतिक्रमण को जबरन तोड़ने व उसका खर्चा वसूलने की चेतावनी दी है. बाराहाट बाजार में मुख्य सड़क पर अतिक्रमण से लगभग दो महीनों से एनएच-133 का निर्माण कार्य बाजार में अधूरा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. सीओ ने बाराहाट गोकुल मथुरा सड़क पर पुरानी बारा के पास तालाब के किनारे नाला अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करनेवालों को पांच दिनों की मोहलत देकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है. यहां के भूमिहीन अतिक्रमणकारियों को अंचल कार्यालय से प्रति परिवार तीन डिसमिल बासगीत जमीन का पर्चा महीनों पहले दिया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है