24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित रेफरल अस्पताल से फरार

चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित मधुसूदनपुर थाना पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. पुलिस ने चोरी की अलग-अलग दो घटनाओं में बुधवार रात पांच को गिरफ्तार किया था.

चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित मधुसूदनपुर थाना पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. पुलिस ने चोरी की अलग-अलग दो घटनाओं में बुधवार रात पांच को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को स्वास्थ्य जांच के लिए पांचों को एक साथ रेफरल अस्पताल ले गया था. इसी दौरान एक शातिर चोर हथकड़ी सरका कर पीछे से गाड़ी से कूद कर फरार हो गया. जिस पुलिसकर्मियों के कस्टडी से चोर फरार हुआ, उन्होंने मामले की सूचना थानेदार को दी. थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि बीते 19 अगस्त की रात मिर्जापुर गांव निवासी गोनू यादव के घर से सोने चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी. इस मामले में बुधवार की रात मिर्जापुर गांव से ही चोर हीरा कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर ललमटिया इलाके स्थित आभूषण दुकानदार आजाद को गिरफ्तार किया गया. उसकी दुकान से चोरी किए गए जेवरात को भी बरामद किया गया था. वहीं भीमकित्ता गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर निवासी सुमित, बाबू टोला निवासी राहुल कुमार और ईटहरी थाना नया रामनगर मुंगेर जिला निवासी महेश कुमार को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. स्वास्थ्य जांच के लिए सभी को ले जाया गया. उसी में से एक मोबाइल चोरी का आरोपित बाबू टोला निवासी राहुल कुमार हथकड़ी सरका कर पीछे से पुलिस जीप से कूद कर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें