पैसों के लेन-देन विवाद में कार लेकर हुआ था फरार, हुई गिरफ्तारी व बरामदगी

पैसों के लेन-देन विवाद में कार लेकर हुआ था फरार, हुई गिरफ्तारी व बरामदगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:31 PM

हबीबपुर थाना क्षेत्र के एतवारी हाट चौक पर बुधवार देर रात कुछ अपराधियों ने मिल कर लोदीपुर क्षेत्र के तहबलपुर निवासी मो तालिब की कार लूट ली थी. मामले में मो तालिब की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी. 24 घंटे के भीतर लूटी गयी कार की बरामदगी चंबेलीचक मैदान से करते हुए आरोपित तकीचक निवासी मो मेराज को गिरफ्तार कर लिया.

मो तालिब की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर दर्ज किये गये केस में आरोप लगाया गया था कि विगत बुधवार को वह पत्नी के साथ उसकी दोस्त के जन्मदिन पर आदमपुर गये थे. जहां से देर रात करीब पौने एक बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान एतवारी हाट चौक पर 3-4 अज्ञात लोगों के साथ मो मेराज पहले से ही खड़ा था. उसने उनकी कार को रोक लिया और रंगदारी की मांग करने लगा. रंगदारी नहीं देने पर मेराज सहित उसके सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की कर उन्हें घायल कर दिया और कार लेकर फरार हो गये थे. विशेष अभियान में 15 गिरफ्तार, 1 लाख 5 हजार जुर्माना वसूला

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 15 आरोपितों को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एक मामले में पुलिस ने एक चारपहिया वाहन जब्त किया है, तो ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त किया है. इस दौरान एक गैर जमानती वारंट और एक कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 1 लाख 5 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version