साली को भगा कर ले जाने के मामले में दर्ज हुआ था केस, जीजा को 25 पाैधे लगा थानेदार से सर्टिफिकेट लाने का आदेश

साली को भगा कर ले जाने के मामले में दर्ज हुआ था केस, जीजा को 25 पाैधे लगा थानेदार से सर्टिफिकेट लाने का आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:15 PM

17 साल पूर्व हुए एक जीजा द्वारा अपनी शादीशुदा साली सहित ससुर के जमा किये गये 15 हजार रुपये लेकर भागने के मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. मामले में एडीजे 16 की अदालत ने सुनवाई के दौरान बिल्कुल अलग तरह का निर्देश दिया है. जिसमें कांड के आरोपित जीजा को 25 पौधा लगाने के साथ साथ स्थानीय थाना से इसको लेकर एक सर्टिफिकेट निर्गत कराने और उसे कोर्ट में जमा कराने का निर्देश दिया है. मामले में कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 28 अगस्त की निर्धारित की है. क्या था मामला : सनोखर थाना क्षेत्र के अवजलपुर के रहने वाले नारायण मंडल ने 30 जून 2007 को अपनी छोटी बेटी को बड़े दामाद राज कुमार मंडल द्वारा भगाये जाने और साथ में उनके जमा किये 15 हजार रुपये की चोरी करने का आरोप लगाया था. मामले में स्थानीय थाना में केस दर्ज नहीं किये जाने के बाद परिवादी कोर्ट की शरण में पहुंचे. जहां मामले में अपने दामाद राज कुमार मंडल सहित समधी उपेंद्र मंडल और समधन बुदिया देवी के विरुद्ध नालिसीवाद दायर कराया. मामले में कोर्ट में संज्ञान लिये जाने के बाद सनोखर थाना को केस दर्ज करने का आदेश दिया था. मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने राज कुमार मंडल के विरुद्ध लगाये गये आरोपों को सही पाते हुए चार्जशीट दायर की थी. जिसके बाद से मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. नारायण मंडल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी गुहो देवी की शादी राज कुमार मंडल ने से वर्ष 1998 में की थी. इसके कुछ साल बाद से ही राज कुमार मंडल उन्हें धमकी देने लगा था कि वह उनकी बड़ी बेटी यानी अपनी पत्नी गुहो देवी को तभी रखेगा जब उसकी शादी उनकी छोटी बेटी बुलो कुमारी से भी उसकी शादी करायी जायेगी. इसके बाद उन्होंने आनन फानन में दामाद की धमकी के बाद अपनी छोटी बेटी की शादी वर्ष 2007 में कर दी. इसके बाद 30 जून 2007 को ही बड़ा दामाद राज कुमार मंडल नवविवाहिता बेटी को लेकर भाग गया. भागने के दौरान राज कुमार मंडल ने उनकी जमा की हुई कमाई के 25 हजार रुपये भी चोरी कर भाग गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version