पीरपैंती थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोहल्ले में विगत 3 अप्रैल को पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने सोनल कुमारी को जला दिया था. इसके बाद पटना में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी. मामले में मृतका की मां विंध्यावासिनी देवी के लिखित आवेदन पर 12 अप्रैल को पीरपैंती थाना में मृतका के पति विशाल शर्मा सहित ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था. मामले को लेकर आवेदक पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि कांड के आरोपित अब उन पर और उनके परिवार के लोगों पर मामले में मेल मिलाप कर केस को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपित पक्ष का सांठ गांठ कई आपराधिक प्रवृति के लोगाें के साथ है. जिसकी वजह से उनके पूरे परिवार पर खतरा बना हुआ है. साथ ही आवेदिका की ओर से गुहार लगायी गयी है कि उनकी बेटी के डेढ़ साल के बच्चे को उन्हें सौंप दिया जाये जोकि अब तक आरोपितों के कब्जे में है. आरोपित पक्ष बच्चे के साथ भी किसी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैं. मामले में आवेदिका ने एसएसपी से मिल कर इस संबंध में आवेदन देने की बात कही. गलत सूचना देकर मद्य निषेध टीम द्वारा छापेमारी कराने का आरोप लोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी की रहने वाली काजल देवी ने सिटी एसपी से मिल कर उन्हें घर पर गलत सूचना देकर करायी जा रही छापेमारी की शिकायत की है. महिला का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से मद्य निषेध पुलिस बल द्वारा बार बार उनके घर और नर्सरी पर शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में मद्य निषेध के पदाधिकारियों से पूछने पर टॉल फ्री नंबर पर जानकारी मिलने की बात कही गयी. पर आज तक जितनी बार भी छापेमारी हुई कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. महिला ने मामले में अज्ञात व्यक्ति की तलाश करने की गुहार लगायी है जोकि गलत सूचना देकर उनके घर गलत छापेमारी करवा उनकी मानहानी करवा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है