13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा से बाहर निकालने का लगाया आरोप

टीएमबीयू के भूगोल विभाग के स्नातक सेमेस्टर टू के छात्र विष्णु दास ने कक्षा से बाहर निकालने का आरोप लगा डीएसडब्ल्यू को लिखित शिकायत की है.

टीएमबीयू के भूगोल विभाग के स्नातक सेमेस्टर टू के छात्र विष्णु दास ने कक्षा से बाहर निकालने का आरोप लगा डीएसडब्ल्यू को लिखित शिकायत की है. छात्र ने आवेदन में विभाग के एक गेस्ट शिक्षक पर आरोप लगाया है कि अमुख-अमुख तिथि में क्लास से बाहर कर दिया. मामले में लिखित शिकायत कॉलेज प्रशासन को भी किया. उधर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि मामले में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है. कमेटी के रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. ————————————————- एमएड नामांकन के लिए दो घंटे की प्रवेश परीक्षा टीएमबीयू में संचालित एमएड कोर्स में नये सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दो घंटे का आयोजित किया जायेगा. मारवाड़ी कॉलेज सेंटर पर 26 मई को सुबह 11 से दोपहर एक बजे परीक्षा होगी. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा ओएमआर शीट पर लिया जायेगा. सभी प्रश्न पत्र ऑजेक्टिकव पूछा जायेगा. परीक्षा को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि बुधवार से डीएसडब्ल्यू कार्यालय से एडमिट कार्ड छात्र-छात्राएं प्राप्त कर सकते हैं. —————————– एमबीए विभाग में नामांकन के लिए आवेदन टीएमबीयू में संचालित एमबीए विभाग में नये सत्र 2024-26 के तहत नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभाग के निर्देशक डॉ निर्मला कुमारी ने कहा कि सभी संकाय के छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. एमबीए विभाग के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. ——————————————————— एनएसएस ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस मारवाड़ी काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मंगलवार को आतंकवाद दिवस मनाया गया. मौके पर एनएसएस टीम लीडर शिव सागर एवं सभी स्वयंसेवकों ने छात्र-छात्राओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रहते हुए शांति और मानवता का संदेश फैलने पर जोर दिया. देश में आंतरिक सुरक्षा को भी प्राथमिकता देकर देश को आतंकवाद मुक्त बनाने वाले वीर जवान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही स्वयंसेवकों ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर देश को सुरक्षित एवं संगठित बनाए रखने के लिए शपथ भी लिया. इस अवसर पर डॉ विजय कुमार व डॉ बासुकी कुमार सहित स्वंयसेवक हरिओम, आरोही, प्रिंस राजा, आशीष, शिवम, अंशु, खुशबू, पुष्पा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें