रुपया गबन करने का आरोपित पटना से गिरफ्तार
सुलतानगंज पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पटना से एक आरोपित को पकड़ा
सुलतानगंज पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पटना से एक आरोपित को पकड़ा. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आरोपित मसदी के सुनील कुमार सिंह को पटना से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपित से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कांड में फरार चल रहे गोपाल गेट के प्रवीण कुमार को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जदयू सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक
सन्हौला. आगामी 30 नम्बर को आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रविवार को सन्हौला बाजार के जदयू नेता विश्वजीत कुमार उर्फ भानु यादव के आवास पर सन्हौला जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडल की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जदयू प्रदेश महा सचिव ई शुभानंद मुकेश ने शिरकत की.उन्होंने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में सन्हौला व विस क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेना है, ताकि कार्यकर्ता सम्मेलन सफल हो. बैठक में कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम मुन्ना, शौकत अंसारी, मुन्ना मंडल, विश्वजीत कुमार भानू, पवन मंडल, मुमताज आलम, अशोक सिंह, विनय सिंह, अनिल मंडल, गोरी शंकर मतवाला, महफूज आलम, कैलाश मंडल, मनोज, अशोक सिंह सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.टोटो पलटा बाल-बाल बचे यात्री
सब्जी व यात्रियों से लदा एक टोटो दिलगौरी मोड़ की संकीर्ण सड़क पर पलट गया. टोटो पलटने से टोटो पर सवार यात्री बाल-बाल बच गये. सभी को हल्की चोट लगी. स्थानीय लोगों ने सब्जी को हटा कर यात्री कोसुरक्षित बाहर निकाला. फंदे से लटक कर युवक ने की खुदकुशी
बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत साव टोला खुटाहा में रविवार की रात एक 40 वर्षीय युवक ने पंखे के सहारे गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली है. मृतक युवक की पहचान नागेन्द्र साह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां जब युवक के कमरे में खाना लेकर पहुंची, तो अपने पुत्र को फंदे से लटकते देखा. यह देख उसने शोर मचाया. शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य व पड़ोस के लोग जुट गये. किसी तरह युवक को फंदे से नीचे उतारा. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. परिजनों व ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि मृतक मानसिक तनाव से खुदकुशी कर ली है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पत्नी करीब छह-सात साल से अपने पति के साथ नहीं रहती थी. मृतक के दोनों बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते थे. परिजनों ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय ही मृतक नागेन्द्र साह अपने बच्चों से मिलने ससुराल गया था. विगत कुछ दिनों से वह तनाव में रहता था. शायद पारिवारिक तनाव से ही वह अवसादग्रस्त रहता था. घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है