–इशाकचक थाना क्षेत्र के सब्जीमंडी के पास विगत 25 मई हुई थी घटना –रिमांड में लिये गये अभियुक्त को भेजा गया जेल संवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के सब्जीमंडी के समीप विगत 25 मई को मिथिलेश उर्फ मोती साह को गोली मारने वाले दीपक साह का 48 घंटे का रिमांड सोमवार को पूरा हो गया. देर शाम आरोपित को पुलिस ने जेल भेज कर कोर्ट को इसकी सूचना दे दी. एक सप्ताह पूर्व ही कांड के फरार मुख्य अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू साह ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने दीपक को रविवार को 48 घंटे के रिमांड पर हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान दीपक साह ने पुलिस को जानकारी दी थी कि गोली चलाने के बाद उसने हथियार सब्जीमंडी स्थित घटनास्थल के पास ही नाले में फेंक दिया था. उक्त सूचना के बाद सोमवार को इशाकचक पुलिस मेटल डिटेक्टर के साथ हथियार की खोजबीन करने बताये गये स्थल पर पहुंची. पर वहां से हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि पूछताछ में दीपक साह ने जानकारी दी थी कि उसका और मिथिलेश का विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इसी दौरान मिथिलेश घटना के दिन उसके घर के पास चाय दुकान के बाहर आकर उसे गाली दे रहा था. इसी वजह से उसने गुस्से में आकर उसपर गोली चला दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. रिमांड पर लिये गये अभियुक्त को अवधि पूरा होने के बाद वापस जेल भेज दिया गया है. कांड के अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है