नाबालिग के अपहरण का आरोपित 21 माह बाद गिरफ्तार
नाबालिग के अपहरण का आरोपित 21 माह बाद गिरफ्तार
इशाकचक थाना में 28 मार्च 2023 को दर्ज नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने 21 माह बाद फरार अभियुक्त आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ आसिफ अख्तर ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपित के बारे में जानकारी एकत्रित कर बुधवार को बांका के शंभुगंज इलाके से गिरफ्तार किया. बता दें कि मामले में अपहृता की मां के लिखित आवेदन में बताया था कि उनकी 17 वर्षीय बेटी कुछ सामान खरीदने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. मामले में 48 घंटे तक कुछ जानकारी नहीं मिलने पर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में कुछ दिन बाद अपहृता को बरामद कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर उसका 164 का बयान दर्ज कराया गया था. जिसमें किशोरी ने आशीष पांडेय द्वारा अपहरण कर शारीरिक संबंध बनाने की बात भी कही थी. मामले में पुलिस की जांच में आशीष पांडेय को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था. सिटी एसपी ने किया औद्योगिक प्रक्षेत्र और सबौर थाना का निरीक्षण पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर सहित सभी जिलों में वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा हर दिन थानों सहित पुलिस प्रतिष्ठानों सहित गश्ती और डायल 112 की टीम का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी निरीक्षण के क्रम में मंगलवार रात सिटी एसपी डॉ के रामदास अचानक औद्याेगिक प्रक्षेत्र और सबौर थाना में पहुंचे. जहां उन्होंने ओडी पदाधिकारी, थाना के संत्री, स्टेशन डायरी आदि अभिलेखों का औचक निरीक्षण किया. इसके अलावा सिटी एसपी ने एफआइआर रजिस्टर सहित एफआइआर को सीसीटीएनएस के तहत ऑनलाइन अपलोड की प्रक्रिया आदि की भी जांच की. इस दौरान सिटी एसपी ने थाना में दर्ज संगीन कांडों के लंबित मामलों की भी समीक्षा की. जिसमें पायी गयी त्रुटियों को सुधार काे लेकर थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दी गयी. साथ ही कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को भी कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर निर्देशित करने को कहा. सिटी एसपी ने दर्ज कांडों के किये गये पॉकेट डिस्पोजल आदि की भी जानकारी ली. बता दें कि एक दिन पूर्व मंगलवार को सिटी एसपी ने अपने कार्यालय में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की थी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में कई इंस्पेक्टरों द्वारा कांडों के पर्यवेक्षण को लेकर बरती जा रही लापरवाही भी पकड़ी. जिस पर सिटी एसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में सुधार करने का भी अल्टीमेटम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है