अश्लील फोटो वायरल करने और ब्लैकमेलिंग का आरोपित गिरफ्तार
पीरपैंती थाना क्षेत्र की एक महिला का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपित को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित दिलखुश यादव है. ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने शुक्रवार को महिला थाने में लिखित आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. महिला का कहना है कि दिलखुश यादव बार-बार अश्लील फोटो को वायरल कर नाजायज रिश्ता बनाने का दबाब देता था. आरोपित ने उसकी मोबाइल छीन लिया था और उससे कई तस्वीरों को निकाल कर वायरल करता था. साथ ही उसके सगे-संबंधियों को भेज देता था. दिलखुश यादव बार-बार उसे धमकी देता था कि तुम मेरे साथ रिश्ता बना चुकी हो, अब तुम्हें हमेशा मेरे साथ रिश्ता बना कर रखना होगा. महिला ने बताया कि दिलखुश यादव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसका यौन शोषण करते रहा है. महिला ने बताया कि उसने अपने पति समेत परिवार वालों को पूर्व में ही मामले की जानकारी दे दी थी. वह मामले को लेकर स्थानीय थाने भी गयी थी लेकिन वहां उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. फिर वह महिला थाना पहुंची है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित दिलखुश यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपित को जेल भेजा जायेगा.संगीन मामलों में फरार तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भागलपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने समकालीन छापेमारी अभियान चला कर पुलिस ने संगीन ममालों में फरार चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने एक कोयला लोड ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. जबकि पुलिस ने भागलपुर जिले के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चला कर 1,25,000 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है