मॉब लिंचिंग मामला : प्रोजेक्ट मैनेजर व साइट इंजीनियर ने जड़ा था थप्पड़

मॉब लिंचिंग मामला : प्रोजेक्ट मैनेजर व साइट इंजीनियर ने जड़ा था थप्पड़

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:04 PM

नमामी गंगे प्रोजेक्ट में चोरी का आरोप लगा युवक के साथ मॉब लिंचिंग मामले में आरोपित प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार प्रोजेक्ट मैनेजर सूरत निवासी संजय कुमार मित्रा को जेल भेजे जाने के बाद अब पुलिस को मामले में साइट इंजीनियर रविशंकर शर्मा और पेट्रोलियम कॉलेज के सिक्यूरिटी गार्ड की तलाश कर रही है. मामले में संजय शर्मा को थप्पड़ मारने के अलावा लकड़ी के तख्ते और लोहे के रॉड से भी पिटाई किये जाने की बात का खुलासा हुआ है. हबीबपुर के सकरुल्लाकचक निवासी संजय शर्मा की बेरहमी से हुई पिटाई के बाद संजय कुमार मित्रा की ओर से बाइपास थाना में एक आवेदन दिया गया था. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज भी किया था. इसके बाद मामले में मृतक संजय शर्मा की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर अलग से एक केस दर्ज किया गया. प्रोजेक्ट मैनेजर ने की अपनी संलिप्तता स्वीकार मामले में नमामी गंगे प्रोजेक्ट में पेटी कांट्रेक्टर के तौर पर काम कर रही एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार मित्रा की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उन्होंने उल्लेख किया था कि पकड़े गये चोर की जब लोग पिटाई कर रहे थे, तब वह पहुंचे थे और उसे डायल 112 की टीम को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. पर मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद प्रोजेक्टर मैनेजर ने पुलिस को दिये गये बयान में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ने ही चोरी करते हुए संजय शर्मा को पकड़ा था. पहले उन्होंने ही उसके साथ लप्पड़-थप्पड़ किया था. इसके बाद उन्होंने अपने साइट इंजीनियर रविशंकर शर्मा को बुलाया. इसके बाद पास में ही मौजूद पेट्रोलियम कॉलेज का सिक्यूरिटी गार्ड वहां पहुंच गया. उसने वीडियो दिखाते हुए बताया कि उक्त चोर और उसके अन्य भाई प्रोजेक्ट पर आकर लोहे की चोरी करते हैं. इसके बाद उन लोगों ने संजय शर्मा को पकड़ लिया. नारियल की रस्सी से उसका हाथ पैर बांध दिया. इसके बाद सिक्यूरिटी गार्ड ने लकड़ी के तख्ते से और लोहे के रॉड से बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद वह अपने साइट इंजीनियर को यह बोलकर चाय पीने चले गये कि पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दें. चाय पीने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम घायल संजय शर्मा को लेकर अस्पताल चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version